mathura-broken-people-in-the-markets-due-to-lockdown-kovid-rules-and-regulations-jam-seems-to-be-happening
mathura-broken-people-in-the-markets-due-to-lockdown-kovid-rules-and-regulations-jam-seems-to-be-happening

मथुरा : लॉकडाउन को लेकर बाजारों में टूटे लोग, कोविड के नियम हुए तार-तार, लगता रहा जाम

मथुरा, 30 अप्रैल(हि.स.)। शुक्रवार आठ बजे से तीन दिन के लिए लॉकडाउन लगने की सूचना पर दोपहर से लेकर साढ़े सात बजे तक बाजारों में भीड़ का दबाव इतना बढ़ा कि प्रमुख बाजारों में सोशल डिस्टेंसिंग तार-तार नजर आई। जिसके चलते लगातार जाम की स्थिति बनी रही। शुक्रवार की देर सायं लोगों ने सब्जी, दाल-आटा, ब्रेड व दवा आदि की जमकर खरीदारी की। होली गेट के बाजारों में भारी भीड़ रही, जिसे नियंत्रित करना भी मुश्किल हो गया। जिससे निपटने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। शुक्रवार को सुबह से ही शहर के हृदय स्थल होली गेट के बाजारों में भारी भीड़ का दबाव देरसायं तक बना रहा। आम दिनों की अपेक्षा लोगों ने सब्जी का स्टॉक किया। रोजमर्रा की वस्तुएं खरीदीं। इसके चलेत होली गेट से गोविंद गंज व आर्य समाज रोड और विकास बाजार के बीच भारी भीड़ रही। दुपहिया वाहनों से फुटपाथ अटे रहे। होली गेट चौराहे पर बार-बार जाम लगता रहा। होली गेट पर तैनात पुलिसकर्मी भी बार-बार जाम खुलवाने का प्रयास करते रहे। यही स्थित कृष्णानगर के बाजार की रही। यहां उमड़ी भीड़ के चलते बार-बार जाम लगता रहा। सहालगों के चलते ब्यूटी पार्लरों से लेकर कपड़ों की दुकानों पर भी दिनभर भीड़ रही। हिन्दुस्थान समाचार/महेश

Related Stories

No stories found.