मथुरा :  17 नए और कोरोना केस के आने से संख्या पहुंची 750, एक्टिव केस 189
मथुरा : 17 नए और कोरोना केस के आने से संख्या पहुंची 750, एक्टिव केस 189

मथुरा : 17 नए और कोरोना केस के आने से संख्या पहुंची 750, एक्टिव केस 189

मथुरा, 26 जुलाई(हि.स.)। जिले में 24 घंटे के अंतराल में रविवार शाम तक 17 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है, सभी मरीजों को कोविड-19 वृंदावन, केडी हॉस्पीटल सहित अन्य अस्पतालों में भर्ती किया गया है। वहीं इलाकों को भी सील कर दिया गया है। अब मथुरा में कोरोना पॉजिटिव केस कुल 750, ठीक हुए मरीज-533 जबकि एक्टिव केस 189 है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय ने रविवार शाम तक 17 पॉजिटिव केसों की पुष्टि की है जिनमें गिरधरपुर रोड से 30 वर्षीय महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव, जन्मभूमि लिंक रोड से 60 वर्षीय महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव, नगला पोला महावन से 4 वर्षीय बालक की रिपोर्ट पॉजिटिव, नगला पोला महावन से 32 वर्षीय महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव, धोली प्याऊ मथुरा से 3 वर्षीय बालक की रिपोर्ट पॉजिटिव, राधा मधु नगर सिविल लाइन से 32 वर्षीय महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव, रांची बांगर बाद से 56 वर्षीय महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव, राधा मधू नगर सिविल लाइन से 55 वर्षीय व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव, लखनऊ निवासी 45 वर्षीय व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव, लखुटिया पुर मथुरा से 45 वर्षीय व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव, बाजना राल से 12 वर्षीय किशोर की रिपोर्ट पॉजिटिव, बाजना राल से 22 वर्ष युवती की रिपोर्ट पॉजिटिव 13.बाजना राल से 33 वर्षीय महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव, बाजना राल से 35 वर्षीय व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव, दौलतपुर फरह से 35 वर्षीय महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव, सनोरा फरह से 20 वर्षीय युवती की रिपोर्ट पॉजिटिव, रेपुरा जाट फरह से 27 वर्षीय व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सीएमओ डा. संजीव यादव ने बताया कि अब मथुरा में कोरोना पॉजिटिव केस कुल 750, ठीक हुए मरीज-533 जबकि एक्टिव केस 189 है। हिन्दुस्थान समाचार/महेश /मोहित-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.