massive-kidnapping-and-murder-two-suspended-including-inspector-of-police-station-due-to-negligence
massive-kidnapping-and-murder-two-suspended-including-inspector-of-police-station-due-to-negligence

विशाल अपहरण व हत्याकांड : लापरवाही बरतने पर थाना निरीक्षक समेत दो निलंबित

वाराणसी, 02 फरवरी (हि.स.)। सारनाथ थाना क्षेत्र के पंचक्रोशी पैगंबरपुर में 09 वर्षीय बालक विशाल के हत्या मामले में लापरवाही बरतने पर पुलिस उप महानिरीक्षक अमित पाठक ने मंगलवार को थाना निरीक्षक इन्द्रभूषण यादव, दरोगा संजय कुमार को निलंबित कर दिया। डीआईजी के सोशल मीडिया सेल प्रभारी ने बताया कि बालक विशाल के अपहरण व फिरौती मांगने जैसी घटना में प्रथम सूचना रिपोर्ट पंजीकृत होने के पश्चात् भी उसकी तलाश में कोई ठोस प्रयास न करने, प्रकरण से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत न कराने तथा पदीय कर्तव्यों के प्रति घोर लापरवाही बरतने पर यह कार्यवाही की गई है। उन्होनें बताया कि पैगंबरपुर निवासी मंजय कुमार वैवाहिक कार्यक्रमों में स्टेज की सजावट का काम करता है। उसका इकलौता बेटा विशाल (9) बीते 29 जनवरी को लापता हो गया था। मंजय ने सारनाथ थाने में सूचना दी तो गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की गई। 30 जनवरी को मंजय के घर के सामने एक कागज मिला, जिसमें अपहरणकर्ताओं ने बच्चे को सकुशल बरामदगी के लिए 50 हजार रुपये की फिरौती मांगी थी। कागज में यह भी लिखा था कि 50 हजार रुपये चौबेपुर लेकर आओ, वरना विशाल को मार दिया जाएगा। मंजय परिजनों के साथ चौबेपुर गया, लेकिन घंटों के इंतजार के बाद भी उसके पास कोई नहीं आया। सोमवार की दोपहर मंजय के घर से लगभग 500 मीटर दूर बच्चे का शव फूल के खेत में मिला। अपहरणकर्ताओं के द्वारा बच्चें की हत्या कर दी गयी थी। परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए बताया कि यदि थाना पुलिस तत्परता दिखाती तो शायद उनका बच्चा आज जिंदा होता। इस दौरान वहां पहुंचे डीआईजी ने घटनास्थल पर पहुंचकर परिवार से बातचीत की थी। इसके बाद सारनाथ थाना निरीक्षक और पुरानापुल चौकी प्रभारी को जमकर फटकार लगाई थी। हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/दीपक/मोहित-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in