गोंडा में विवाहिता की गला काटकर हत्या, पति हिरासत में
गोंडा, 10 जनवरी (हि.स.)। नगर कोतवाली क्षेत्र में रविवार को एक विवाहिता की गला काटकर हत्या कर दी गई है। मायके पक्ष के लोगों ने हत्या का आरोप दामाद और ससुरालियों पर लगाया है। पुलिस ने आरोपित पति को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने घटनास्थल से ही हत्या में इस्तेमाल किया गया धारदार हथियार बरामद कर लिया है। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पूरे मामले की जांच कर रही है। यह मामला नगर कोतवाली क्षेत्र के झंझरी ब्लॉक तिराहे का है, जहां रहने वाले प्रशांत दुबे की पत्नी पुनीता दुबे (40 वर्ष) की गला काटकर हत्या कर दी गई। घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंचे मृतका के घरवालों ने दामाद प्रशांत और उसके परिजनों पर हत्या करने का आरोप लगाया गया है। पुलिस ने पति को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरु कर दी है। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय ने बताया कि एक विवाहिता की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई है। पुलिस ने घर से हत्या में प्रयुक्त धारदार हथियार बरामद कर लिया है। मायके पक्ष का आरोप है कि पूर्व में दामाद बेटी को परेशान कर रहा था। फिलहाल पुलिस पति को पूछताछ के लिए हिरासत में लेकर मामले की जांच की जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार/ महेन्द्र/दीपक-hindusthansamachar.in