manoj-solanki-will-tell-useful-things-related-to-medicine-and-society-in-the-village
manoj-solanki-will-tell-useful-things-related-to-medicine-and-society-in-the-village

गांव में चिकित्सा व समाज से जुड़ी उपयोगी बातें बतायेंगे मनोज सोलंकी

वाराणसी, 22 मई (हि.स.)। कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण के लिए गांवों में चिकित्सा और अन्य जरूरी सुविधाएं ग्रामीणों तक पहुंचानें का आह्ववान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लगातार कर रहे हैं। इसको लेकर सामाजिक संस्था सूर्या फाउंडेशन भी गंभीर है। फाउंडेशन शिक्षा, संस्कार, समरसता, स्वास्थ्य, स्वावलंबन, पर्यावरण एवं जल संरक्षण, गौ पालन एवं जैविक खेती, मेरा गांव मेरा तीर्थ आदि विषय पर वेबिनार का आयोजन रविवार को कर रही है। अध्यक्ष अक्षय कृषि परिवार गुजरात एवं प्रान्त ग्राम विकास प्रमुख सौराष्ट्र प्रान्त मनोज भाई सोलंकी गांवों में चिकित्सा व समाज से जुड़ी उपयोगी बातें बतायेंगे। फाउंडेशन के काशी क्षेत्र प्रमुख कुलदीप मोहन शर्मा ने शनिवार को ये जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस वेबिनार में शिक्षक, सेवाभावी और पूर्णकालिक कार्यकर्ता जुड़ेगे। कुलदीप ने बताया कि संस्था देशभर में सेवा कार्य संचालित कर रही है। देशभर में 18 राज्यों के 400 गांवो में आदर्श गांव योजना के माध्यम से ग्राम विकास एवं यूथ निर्माण का कार्य संचालित हो रहा है। इस कार्य में 50 पूर्णकालिक कार्यकर्ता, 600 शिक्षक, 1500 सेवाभावी अपना योगदान दे रहे है। कोरोना काल में ग्राम विकास से जुड़ी नई-नई जानकारी को पहुंचाने के लिए पूरे मई माह में कार्यक्रम चल रहा है। हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in