सुल्तानपुर को कुशभवनपुर किये जाने की फिर उठी मांग, मेनका गांधी ने किया समर्थन
सुल्तानपुर को कुशभवनपुर किये जाने की फिर उठी मांग, मेनका गांधी ने किया समर्थन

सुल्तानपुर को कुशभवनपुर किये जाने की फिर उठी मांग, मेनका गांधी ने किया समर्थन

सुल्तानपुर, 02 अगस्त (हि.स.)। कुशभवनपुर के संस्थापक महाराज कुश की जयंती के उपलक्ष्य पर कुशभवनपुर किये जाने की मांग फिर उठी है। सांसद मेनका गांधी ने इसका सर्मथन किया है। सांसद मेनका संजय गांधी ने जिलेवासियों को 03 अगस्त को श्रावण पूर्णिमा के शुभ अवसर पर रविवार को अपने शुभकामना व वीडियो संदेश में कुशभवनपुर के संस्थापक महाराज कुश की जयंती के उपलक्ष्य पर प्रतिवर्ष मनाए जा रहे कुशभवनपुर दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। सांसद मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी ने जानकारी देते हुए बताया कि पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद मेनका संजय गांधी ने कुशभवनपुर उत्थान सेवा समिति द्वारा उठाये जा रहे सुलतानपुर जिले के पुनः कुशभवनपुर नामकरण की मांग का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि इतिहास के मुताबिक सुलतानपुर का नाम पुनः कुशभवनपुर करने के लिए हमारा साथ व समर्थन सदैव रहेगा। आपको बतादे कि पौराणिक मान्यतानुसार आज का सुलतानपुर जिला पूर्व में गोमती नदी के तट पर मर्यादा पुरुषोत्तम "भगवान श्री राम" के पुत्र महाराज कुश द्वारा बसाया गया कुशभवनपुर नाम का नगर था। खिलजी वंश के सुल्तान अलाउद्दीन खिलजी के शासन काल के दौरान कुशभवनपुर का नाम बदलकर सुल्तानपुर कर दिया गया था। हिन्दुस्थान समाचार/दयाशंकर/राजेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in