mandalayuk-gave-adverse-entry-to-medical-officer-incharge-and-citation-to-gram-panchayat-officer
mandalayuk-gave-adverse-entry-to-medical-officer-incharge-and-citation-to-gram-panchayat-officer

मंडलायुक्त ने मेडिकल ऑफिसर इंचार्ज को दिया प्रतिकूल प्रविष्टि व ग्राम पंचायत अधिकारी को प्रशस्ति पत्र

प्रयागराज, 21 मई (हि.स.)। ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड-19 गाइडलाइंस का अनुपालन सुनिश्चित कराने में निगरानी समितियों के समक्ष आ रही समस्याओं के समाधान के लिए मंडलायुक्त संजय गोयल ने सोरांव तहसील स्थित रामपुर एवं सहजीपुर ग्रामीण क्षेत्रों का आज निरीक्षण किया। जहां उन्होंने मेडिकल ऑफिसर इंचार्ज को प्रतिकूल प्रविष्टि तथा ग्राम पंचायत अधिकारी का प्रशस्ति पत्र देने का निर्देश दिया। कौड़िहार स्थित प्राथमिक विद्यालय रामपुर में निगरानी समिति सदस्यों एवं आशा कार्यकत्रियों से कोविड-19 गाइडलाइंस के अनुपालन में पूंछतांछ की। इस दौरान आशा कार्यकत्रियों एवं निगरानी समिति सदस्यों की असंतोष जनक ट्रेनिंग एवं कोविड-19 गाइडलाइंस का अनुपालन ना होने पर मंडलायुक्त ने मेडिकल ऑफिसर इंचार्ज कौड़िहार दीपक तिवारी को फटकार लगाते हुए फिर से ट्रेनिंग कराने के निर्देश दिए। वहीं, मुख्य विकास अधिकारी शिपू गिरी द्वारा अवगत कराने पर कि दीपक तिवारी को कार्य में सुधार ना लाने के दृष्टिगत पहले ही चेतावनी जारी की जा चुकी है। मंडलायुक्त ने जिलाधिकारी भानु चंद्र गोस्वामी को उन्हें तत्काल प्रतिकूल प्रविष्टि देने के निर्देश दिए। मंडलायुक्त ने प्राथमिक विद्यालय सहजीपुर निगरानी समिति के सदस्यों से भी बातचीत की। सारे मानकों पर समिति सदस्यों एवं कार्यरत आशा कार्यकत्रियों द्वारा संतोषजनक उत्तर देने तथा कोई भी त्रुटि न पाने पर प्रसन्नता जताते हुए ग्राम पंचायत अधिकारी सहजीपुर प्रिया तिवारी को प्रशस्ति पत्र देने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान डीपीआरओ प्रयागराज रेनू श्रीवास्तव भी उपस्थित रहीं। हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in