malaria-is-an-important-disease-from-public-health-point-of-view-it-also-spreads-in-the-form-of-epidemic-ak-singh
malaria-is-an-important-disease-from-public-health-point-of-view-it-also-spreads-in-the-form-of-epidemic-ak-singh

जन स्वास्थ्य दृष्टि से मलेरिया महत्वपूर्ण बीमारी, महामारी के रुप में भी है फैलती : एके सिंह

- मलेरिया रोधी माह व पम्प्लेट बांटकर लोगों को किया जागरुक कानपुर, 02 जून (हि.स.)। जनपद में कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर स्वास्थ्य विभाग पूरी तत्परता से कार्य कर रहा है। इस बीच मलेरिया व डेंगू से लोग ग्रसित हो रहे है। मौजूदा समय में मच्छरों के प्रकोप भी बढ़ गया है। इससे डेंगू व मलेरिया बीमारी फैलने की आशंका बढ़ गयी है। इसे देखते हुए शासन द्वारा बीमारी को रोकने के लिए मलेरिया रोधी माह मनाने का निर्देश दिये है। इसी कड़ी में बुधवार से 30 जून तक मलेरिया रोधी अभियान मुख्य चिकित्साधिकारी के निर्देश पर चलेगा। इस कार्यक्रम द्वारा आम जनमानस को जागरुक किया जाएगा। यह बातें जिला मलेरिया अधिकारी एके सिंह ने कही। उन्होंने बताया कि मलेरिया रोधी माह में स्वास्थ्य विभाग की टीमें गांव-गांव जाकर बुखार से पीड़ित लोगों को चिह्नित कर रहीं हैं। मलेरिया व डेंगू की पुष्टि के लिए जांच भी कराई जा रही है। अभियान में पम्पलेट्स के माध्यम से रुके पानी में पैदा होने वाले एनाफिलीज मादा मच्छर के विषय मे लोंगों को बचाव व उपचार के लिये जागरुक किया जा रहा है। जिला मलेरिया अधिकारी ने बताया कि मलेरिया जन स्वास्थ्य की दृष्टि से महत्वपूर्ण बीमारी है। जो महामारी के रूप में फैलती हैं। मलेरिया संक्रमण के बाद सर्दी व कंपन्न के साथ बुखार आता है, तेज सर दर्द व बुखार के अलावा बुखार उतरते समय पसीना अधिक आता है। उन्होंने बताया कि जनपद की समस्त चिकित्सा ईकाईयों में मलेरिया बुखार की जांच निशुल्क होती है। स्वास्थ्य विभाग व फैमिली हेल्थ इंडिया की टीम के द्वारा घरों में कूलर, कंटेनरों, खाली बर्तनों और टंकियों आदि का निरीक्षण एवं लार्वा पाये गए स्थानों में लार्वा नष्टीकरण तथा लोगों को मच्छरों से बचने के उपाय आदि के बारे में जागरुक किया जा रहा है। फैमिली हेल्थ इंडिया के जिला समन्वयक मनीष कलवानिया ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग और संस्था द्वारा मच्छर जनित बीमारियों के उन्मूलन के लिए चलाए जा रहे इस अभियान में कानपुर नगर के 100 अत्यधिक प्रभावित मलिन बस्तियों में घर-घर जाकर मच्छरों से होने से होने वाली बीमारियों जैसे डेंगू, मलेरिया एवं इसके बचाव के बारे में जागरुक किया। साथ ही आशा कार्यकर्ताओं को मलेरिया और डेंगू पर संस्था द्वारा बनाये गये ई-मॉड्यूल प्रशिक्षण किया जा रहा है। जिससे कार्यकर्ताओं द्वारा मच्छर जनित बीमारियों की रोकथाम के लिए प्रयास किये जा सके। डेंगू-मलेरिया से बचने के लिए यह करें रुके हुए पानी के स्थानो को मिटटी से भर दें, यदि सम्भव न हो तो उसमें मिट्टी का तेल या डीजल, जला हुआ मोविआयल डाल दें। घर में कूलर, गमलों, छतों पर पड़े पुराने टायर, पशु पक्षियों के पीने का पात्र एवं निष्प्रयोग्य सामग्री फ्रीज के पीछे की डीफ्रास ट्रे तथा नारियल के खोल प्लास्टिक की बोतल आदि में जल एकत्रित न होने दें। सोते समय मच्छरदानी अथवा मच्छर भगाने की क्रीम का प्रयोंग करें। जहां तक संभव हो पूरी आस्तीन की कमीज पहनें इत्यादि से शरीर के अधिक से अधिक हिस्से को ढककर रखे। हिन्दुस्थान समाचार/महमूद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in