maharajganj39s-cms-burst-into-tears-for-ramdasivir
maharajganj39s-cms-burst-into-tears-for-ramdasivir

रेमडेसिविर के लिए फूट फूटकर रोये महराजगंज के सीएमएस

महराजगंज, 30 अप्रैल (हि.स.)। कोरोना मरीजों के इलाज में कारगर माने जाने वाली रेमडेसिविर इंजेक्शन व आक्सीजन की किल्लत से जिला अस्पताल जूझ रहा है। पिछले दस दिनों से इसकी किल्लत बनी है। गुरुवार की रात में तीमारदारों ने जब रेमडेसिविर इंजेक्शन की मांग शुरू की और सीएमएस पर दबाव बना तो वे फूट फूटकर रोने लगे। इसी बीच किसी ने वीडियो बना ली और अब वह वायरल हो रहा है। कोरोना पाजिटिव मरीजों के स्वजन रेमडेसिविर के लिए भटक रहे हैं, लेकिन जिले में कही भी यह उपलब्ध नहीं है। अब जिला अस्पताल के सीएमएस डा. एके राय का रोते हुए एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने का बाद जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के उच्चाधिकारी सकते में हैं। जानकारी के मुताबिक महराजगंज जिले में पिछले 10 दिनों से रेमडेसिविर की किल्लत बनी है। कोरोना के इलाज में महत्त्वपूर्ण माने जाने वाले इस इंजेक्शन को उपलब्ध कराने में जिला प्रशासन ने भी हाथ खड़ा कर दिया है। सीएमओ डा. एके श्रीवास्तव ने कहा कि रेमडेसिविर की किल्लत बरकरार है, उसके स्थान पर वैकल्पिक दवा का उपयाेग किया जा रहा है। जिला अस्पताल के सीएमएस डा. एके राय के पास महिला अस्पताल में बने कोविड अस्पताल का भी चार्ज है। गुरुवार की रात पाजिटिव मरीज के स्वजन सीएमएस के चैंबर में जाकर रेमडेसिविर की मांग करने लगे। इस दौरान वे अपना धैर्य खो बैठे। फूट-फूट कर रोते हुए सीएमएस कहने लगे कि रेमडेसिविर की मांग हो रही है, लेकिन उपलब्ध नहीं हो पा रही है। ऐसे में वह मरीजों की जान कैसे बचाएं। सीएमएस के रोते ही वहां खड़े मरीजों के स्वजन भी भावुक हो गए। सभी लोग सीएमएस को ढांढस बंधाने लगे। लोगों के समझाने पर कुछ देर बाद सीएमएस सामान्य हो पाए। बोले सीएमएस वायरल वीडियाे के संबंध में डा. एके राय का कहना है कि व्यक्तिगत कारणों से तनाव में था। उसी समय किसी ने वीडियाे बना लिया। कोई समस्या नहीं है। मरीजों का बेहतर इलाज सुनिश्चित किया जा रहा है। हिन्दुस्थान समाचार/आमोद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in