maharajganj-dm-seeks-clarification-from-additional-chief-medical-officer-on-negligence
maharajganj-dm-seeks-clarification-from-additional-chief-medical-officer-on-negligence

महराजगंज : लापरवाही पर डीएम ने अपर मुख्य चिकित्साधिकारी से मांगा स्पष्टीकरण

महराजगंज, 13 मई (हि.स.)। जिलाधिकारी डॉ उज्ज्वल कुमार ने गुरुवार को कोरोना नियंत्रण व स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर बैठक की। इस दौरान अपर मुख्य चिकित्साधिकारी संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। जिलाधिकारी ने कार्य में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया और स्पष्टीकरण मांगा है। कोरोना मामले को लेकर योगी सरकार जनपद आधारित प्रबंधन की नीति पर काम कर रही है। ऐसे में प्रशासन सर्तक व चौकन्ना है। इसी क्रम में जिलाधिकारी ने आज अधिकारियों संग बैठक की। बैठक में अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ राकेश कुमार और डॉ अरबिंद कुमार मिश्रा से रैपिड रिस्पांस टीम व दवा वितरण की सूचनाएं मांगी गई। दोनों अधिकारी सूचना देने में असफल रहे। ऐसे में जिलाधिकारी ने इसे प्रशासनिक कार्यों में लापरवाही माना और स्पष्टीकरण मांगते हुए शासन को पत्र प्रेषित कर दिया। वहीं, समीक्षा बैठक में संक्रमितों के बीच दवा वितरण व सम्पर्क में कमी पाई। जिलाधिकारी ने कहा कि शासन की नीतियों व आदेशों की अवहेलना है। बैठक में अपर जिलाधिकारी कुंजबिहारी अग्रवाल, अपर उप जिलाधिकारी अविनाश कुमार, सीएमएस डॉ एके राय, डॉ नीरज सिंह सहित अन्य स्वास्थ्य अधिकारी उपस्थित रहे। हिन्दुस्थान समाचार/पुनीत/विद्या कान्त

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in