mahant39s-brother-was-killed-for-property-two-arrested
mahant39s-brother-was-killed-for-property-two-arrested

सम्पत्ति के लिए गुरु भाइयों ने की थी महंत की हत्या, दो गिरफ्तार

अयोध्या, 07 अप्रैल (हि.स.)। हनुमानगढ़ी के नागा साधु कन्हैया दास की हत्या का पुलिस ने बुधवार को खुलासा करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने दावा किया है कि सम्पत्ति के विवाद को लेकर गुरु भाईयों ने महंत की हत्या की थी। हत्या में सात लोग संलिप्त थे, जिसमें अभी पांच फरार चल रहे हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश पांडेय ने बताया कि थाना रामजन्मभूमि पुलिस ने मोहबरा बाजार चौराहे के पास से गुरु भाई गोलू राज उर्फ शशिकांत दास व अंश मिश्रा को गिरफ्तार किया है। जबकि पांच अन्य अभी फरार चल रहे हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से हत्या में प्रयुक्त दो ईंट व इनोवा कार बरामद कर ली गई है। एसएसपी ने बताया कि सम्पत्ति के विवाद को लेकर महंत का उनके गुरु भाईयों से विवाद चल रहा था, जिसका मुकदमा हाईकोर्ट में लंबित है। आरोप है कि मंदिर के नगद रुपये व जमीन को हड़पने के लिए दोनों गुरु भाई गोलू दास उर्फ शशिकांत दास व अंश मिश्रा ने महाशिवरात्रि पर्व के दिन अपने गुरु भाई महंत कन्हैया दास की हत्या करने की योजना बनाई थी। योजना के तहत तीन अप्रैल की रात चरण पादुका मंदिर के गौशाला में पहुंच कर नागा साधु महंत कन्हैया दास की दोनों ने ईंट से कूच कर हत्या कर दी और फरार हो गए। महंत की हत्या को लेकर दूसरे शिष्य रामानुज दास ने थाना राम जन्मभूमि में मुकदमा दर्ज कराया था। आरोपितों को जेल भेजते हुए अन्य लोगों की तलाश में टीम को लगाया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/पवन/दीपक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in