UP Police Bharti: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा रद्द, CM योगी ने कहा- छह महीने में दोबारा होगी परीक्षा

UP Police Bharti: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा फैसला ले लिया है। मुख्यमंत्री योगी ने आज शनिवार को यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा को रद्द कर दिया है।
UP Police Bharti
UP Police BhartiRaftaar

नई दिल्ली, रफ्तार डेस्क। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा फैसला ले लिया है। मुख्यमंत्री योगी ने आज शनिवार को उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा को रद्द कर पुनः कराने का फैसला लिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि छह माह के भीतर ही पूर्ण शुचिता के साथ परीक्षा आयोजित की जाएंगी। मुख्यमंत्री का कहना है कि युवाओं की मेहनत और परीक्षा की शुचिता से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ सीएम योगी ने कहा, परीक्षा की गोपनीयता भंग करने वाले एसटीएफ की रडार में हैं। अब तक कई बड़ी गिरफ्तारियां हो चुकी हैं।

अभ्यर्थियों ने किया था पेपर लीक को लेकर विरोध प्रदर्शन

आपको बता दें यूपी आरक्षी भर्ती परीक्षा को निरस्त करने और इस परीक्षा को फिर से कराने को लेकर युवा लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहें थे। अभ्यर्थियों का आरोप था कि उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक हो गया था। इसके साथ उन्होंने परीक्षा में बड़े पैमाने पर धांधली के भी आरोप लगाएं थे। हाल ही में प्रयागराज में सैकड़ों की संख्या में सिपाही भर्ती परीक्षा देने वाले अभ्यर्थी हाथ में तख्तियां लेकर परीक्षा निरस्त कराने की मांग को लेकर सड़क पर उतर गए थे।

RO/ARO परीक्षा - 2023 से जुड़ी शिकायतों की भी होगी जांच

अभ्यर्थियों के लगातार विरोध प्रदर्शन को देखते हुए यूपी सरकार के गृह विभाग की ओर से बताया गया कि पुलिस भर्ती परीक्षा के संबंध में तथ्यों की जांच परख के बाद पारदर्शिता के उच्च मापदंडों को ध्यान रखते हुए भर्ती को निरस्त करने का फैसला लिया गया है। सरकार ने भर्ती बोर्ड को निर्देश दिए हैं कि जिस भी स्तर पर लापरवाही बरती गई है उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाए। साथ ही साथ उन पर कानूनी कार्रवाई की जाए। इसके मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा बीते 11 फरवरी को आयोजित की गई समीक्षा अधिकारी/ सहायक समीक्षा अधिकारी (प्रारम्भिक) परीक्षा - 2023 से जुड़ी शिकायतों की भी जांच कराने का निर्णय लिया है।

12,04,360 अभ्यर्थी हुए थे शामिल

परीक्षा देने वाले लाखों नौजवानों ने पेपर लीक होने की शिकायत की थी। जिसके बाद सरकार ने परीक्षा रद्द कर दोबारा कराने का निर्णय लिया है। आपको बता दें सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा निर्धारित तिथि 17 व 18 फरवरी को सभी जिलों में दो पालियों में हुई थी। इस परीक्षा के लिए प्रदेश में 2,385 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। आरक्षी नागरिक पुलिस के 60,244 पदों पर भर्ती के लिए कुल 48,17,441 अभ्यर्थियों में 15,48,969 महिला अभ्यर्थी भी थे। प्रत्येक पाली में 12,04,360 अभ्यर्थी शामिल हुए थे।

खबरों के लिए क्लिक करें:- www.raftaar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in