बिना अधिकार भेजा नेहा राठौर को नोटिस, कार्रवाई की मांग

अधिकार सेना के लीगल विंग ने कानपुर देहात पुलिस की ओर से कवयित्री नेहा सिंह राठौर को धारा 160 सीआरपीसी में भेजे गए नोटिस को गैर-कानूनी बताते हुए इस सम्बन्ध में कार्यवाही की मांग की है।
बिना अधिकार भेजा नेहा राठौर को नोटिस, कार्रवाई की मांग

लखनऊ, एजेंसी । अधिकार सेना के लीगल विंग ने कानपुर देहात पुलिस की ओर से कवयित्री नेहा सिंह राठौर को धारा 160 सीआरपीसी में भेजे गए नोटिस को गैर-कानूनी बताते हुए इस सम्बन्ध में कार्यवाही की मांग की है।

लीगल विंग अध्यक्ष डॉ. नूतन ठाकुर ने उप्र के डीजीपी को भेजी गई अपनी शिकायत में कहा है कि धारा 160 सीआरपीसी किसी पुलिस अफसर को विवेचना के दौरान किसी गवाह को बुलाए जाने की शक्ति से संबंधित है। इस नोटिस में किसी भी एफआईआर का उल्लेख नहीं है, जिससे स्पष्ट है कि यह नोटिस किसी विवेचना के संबंध में नहीं है बल्कि इसमें एक वीडियो के संदर्भ में तमाम प्रश्न पूछे गए है।

उन्होंने कहा कि यह नोटिस घोर प्रशासनिक दुराचार व आपराधिक कृत्य दिखता है। अतः उन्होंने नोटिस भेजने वाले इंस्पेक्टर अकबरपुर प्रमोद कुमार शुक्ला के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की मांग की है।

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in