lucknow-oxygen-cylinders-fetching-needy-people-with-money-video-viral-on-social-media
lucknow-oxygen-cylinders-fetching-needy-people-with-money-video-viral-on-social-media

लखनऊ : दारोगा रुपये लेकर जरुरतमंदों को दिलवा रहे ऑक्सीजन सिलेंडर, वीडियो सोशल मीडिया में वायरल

लखनऊ, 23 अप्रैल (हि.स.)। अस्पतालों में ऑक्सीजन की किल्लत को दूर करने के लिए जहां सरकार हर संभव मदद कर रही है। वहीं, पुलिसकर्मी रुपये लेकर ऑक्सीजन सिलेंडर दिलवा रहे हैं। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है, जिसमें लखनऊ के चिनहट थाना में तैनात उपनिरीक्षक पांच हजार रुपये लेकर जरुरतमंदों को ऑक्सीजन सिलेंडर दिलवा रहे हैं। सरकार ने सख्त निर्देश दिए है कि ऑक्सीजन और कोरोना संक्रमितों को लगने वाला 'रेमडेसिविर' इंजेक्शन की कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ गैंगस्टर व एनएसए के तहत कार्रवाई की जाये। बावजूद इसके रेमडेसिविर और ऑक्सीजन की कालाबाजारी नहीं रुक रहीं है। शुक्रवार को चिनहट थाना में तैनात उपनिरीक्षक सुदर्शन सिंह पांच हजार रुपये लेकर लोगों को ऑक्सीजन दिलवाने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है। उपनिरीक्षक देवा रोड प्लांट से रिफिलिंग करवा रहा है। दारोगा का घूसखोरी का वीडियो वायरल होने पर पुलिस विभाग के जिम्मेदार अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। वहीं, दारोगा ने अपने ऊपर लगाये गए आरोपों को निराधार बताया है। हिन्दुस्थान समाचार/दीपक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in