livestock-owners-will-get-better-facility-from-e-gopala-app
livestock-owners-will-get-better-facility-from-e-gopala-app

ई-गोपाला एप से पशुपालकों मिलेगी बेहतर सुविधा

मीरजापुर, 22 जनवरी (हि.स.)। केंद्र सरकार ने पशु पालकों की सुविधा के लिए ई-गोपाला एप लांच किया है। इसके माध्यम से पशुपालकों को पशुओं की देखभाल से लेकर बीमार होने पर पशुओं के इलाज तक की सुविधा आसानी से मिलेगी। विंध्याचल मण्डल के अपर निदेशक (पशुपालन) डॉ. राजीव कुमार गुप्ता ने मण्डल के तीनों जिलों मीरजापुर, भदोही और सोनभद्र के पशुपालकों से इस एप का उपयोग करने का अनुरोध किया। उन्होंने बताया कि पशुपालकों की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस एप को लांच कराया है। इस एप पर पशुओं को खरीदने-बेंचने के अलावा अच्छी नस्ल के पशुओं के बारे में पूरी जानकारी दी गयी है। इसके अलावा पशुओं को लेकर सभी सूचनाएं दर्ज है। पशु पालन विभाग के अधिकारियों का मानना है कि पशुपालक इस एप का उपयोग कर बेहतर नस्ल के पशुओं को आसानी से खरीद एवं बेंच सकेगें। अधिकांश पशुपालक जानकारी के अभाव में पशुओं की बेहतर देखभाल नहीं कर पाते हैं। इस एप से पशुपालकों की दिक्कतों को दूर करने का प्रयास किया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/विद्या कान्त-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in