line-to-be-laid-till-1860-mw-thermal-power-plant-drm-inspected-railway-stations
line-to-be-laid-till-1860-mw-thermal-power-plant-drm-inspected-railway-stations

1860 मेगावाट के थर्मल पावर प्लांट तक बिछेगी लाइन, डीआरएम ने रेलवे स्टेशनों का किया निरीक्षण

- इंटरलाकिंग तोड़कर केबिल बिछाये जाने पर डीआरएम ने निर्माण अभियंता को लगाई फटकार - खैरार जंक्शन एवं भीमसेन जंक्शन के बीच रेलवे स्टेशनों की हालत का लिया जायजा - कठारा रोड स्टेशन के पास प्लांट के लिये भी रेलवे लाइन बनाने का भी किया स्थलीय निरीक्षण हमीरपुर, 03 जून (हि.स.)। यमुना पार बन रहे 1860 मेगावाट के थर्मल पावर प्लांट तक रेलवे लाइन बिछाए जाने को लेकर गुरुवार को रेलवे के झांसी मंडल के डीआरएम संदीप माथुर में निरीक्षण किया। सुमेरपुर कस्बे के रेलवे स्टेशन सहित यमुना ब्रिज तथा हमीरपुर रोड स्टेशन तक चले इस निरीक्षण के दौरान डीआरएम ने साथ चल रहे अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। इसी के साथ डीआरएम ने कठारा रोड स्टेशन के पास बनने वाले एक प्लांट के लिए भी रेलवे लाइन बनाने का स्थलीय अवलोकन किया। इसके बाद भीमसेन जंक्शन से होते हुए झांसी निकल गए। एक वर्ष बाद रेलवे के झांसी मंडल के डीआरएम ने खैरार जंक्शन एवं भीमसेन जंक्शन के मध्य रेलवे ट्रैक का निरीक्षण कर रेलवे स्टेशनों की हालत, रेलवे कर्मियों के स्वास्थ्य आदि का जायजा लिया। कस्बे के रेलवे स्टेशन में कुछ देर के लिए ठहरे डीआरएम ने साफ-सफाई सही न पाए जाने पर कड़ी फटकार लगाई। स्टेशन के मुख्य गेट के बाहर केबल बिछाने के लिए पूर्व में डाली गई इंटरलाकिंग उखाड़कर सही तरीके से न लगाए जाने पर उन्होंने निर्माण खंड के अभियंता को फटकार लगाते हुए सही ढंग से कार्य कराने के निर्देश दिए। उन्होंने प्लेटफार्म नंबर एक में पानी बिजली साफ-सफाई आदि का निरीक्षण किया। मीडिया से रूबरू होकर डीआरएम ने बताया कि उनका मुख्य उद्देश इस रूट के दो रेलवे स्टेशनों हमीरपुर रोड व कठारा रोड का निरीक्षण करना था। साथ ही यमुना ब्रिज को देखना है। क्योंकि यमुना पार बन रहे थर्मल पावर प्लांट तक रेलवे लाइनों का निर्माण होना है। इस वजह से स्थलीय निरीक्षण करना बेहद जरूरी है। उन्होंने बताया कि कठारा रोड रेलवे स्टेशन के पास भी एक बड़ा प्लांट बनने जा रहा है। इसके लिए भी रेलवे लाइन आदि बननी है। इस वजह से कोरोना संक्रमण थमते ही दौरा शुरू किया गया है ताकि निकट भविष्य में कार्ययोजना बनाकर तेजी के साथ निर्माण कार्य शुरू कराए जाएं। इसके पूर्व उन्होंने इंगोहटा एवं भरुआ सुमेरपुर के मध्य गेट संख्या 28 में रुककर पानी, बिजली, संचार सुविधा का निरीक्षण किया। इस गेट के भवन को भी उन्होंने देखा। निरीक्षण के दौरान सहायक स्टेशन मास्टर संकट मोचन द्विवेदी, जय सिंह, पीएस सुंडी, रामकुमार कुशवाहा के अलावा अन्य रेलवे अधिकारी मौजूद रहे। डीआरएम ने बताया कि जल्द ही इस रूट में अन्य यात्री गाड़ियों को चलाया जाएगा। अभी कानपुर-मानिकपुर मेमो चलाई गई है। हिन्दुस्थान समाचार/ पंकज

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in