lethargy-kovid-vaccination-going-on-turtle39s-move-only-85-thousand-got-vaccinated
lethargy-kovid-vaccination-going-on-turtle39s-move-only-85-thousand-got-vaccinated

सुस्ती : कछुए की चाल चल रहा कोविड टीकाकरण, सिर्फ 85 हज़ार को लगा टीका

कौशाम्बी, 07 जून (हि.स.) जनपद में कोरोना टीकाकरण की हालत नौ दिन चले अढ़ाई कोस जैसी स्थिति है। आकड़ों के अनुसार पांच माह में करीब 85 हजार लोगों को ही वैक्सीनेट किया जा सका है। जबकि टीकाकरण के कार्य में करीब छह हजार से अधिक सरकारी व गैर सरकारी कर्मचारी लगाये गये हैं। ऐसे में सवाल यह है कि सभ्भावित तीसरी लहर से पहले जनपद की बड़ी आबादी टीकाकरण से वचिंत रह जायेगी। गंगा व यमुना जैसी दो जीवनदायनी नदियों के द्वाब में बसा कौशाम्बी सरकारी गजट में चौथे पायदान का जिला माना जाता है। राजधानी से चलने वाली विकास की योजनाएं यहा बेहद धीमी गति से चलती है। ऐसा ही हाल कोरोना टीकाकरण का है। सरकार की प्रथम वरीयता में शामिल कोरोना टीकाकरण सिस्टम की सुस्ती के चलते नौ दिन चले,अढ़ाई कोस जैसी हालत में है। स्वास्थ्य विभाग के आकड़ों के मुताबिक 16 जनवरी से अब तक 45 व 45 से अधिक आयु वर्ग के 69741 प्रथम डोज,द्वितीय डोट 12223, फ्रन्ट लाइन वर्कर 5145, द्वितीय डोट 4136, हेल्थ वर्कर 5498, द्वितीय डोट 4965, लोगों को टीकाकरण किया जा चुका है। 1 जून से 18 से 44 आयु वर्ग के 4839 को वैक्सीनेट किया गया है। टीकाकरण के अभियान में जनपद के सरकारी एवं गैरसरकारी करीब छह हजार कर्मचारियों को लगाया गया है,जो रात-दिन जागरूकता शिविर में टीकाकरण करने में लगे हुए हैं। महिलाओं के लिये बने पिंक बूथ टीकाकरण अभियान को गति देने के लिये शासन स्तर से पिंक बूथ बनाये गये हैं,जनपद में जिला अस्पताल में महिलाओं के लिये खास बूथ बना है, ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को टीकाकरण के प्रति आकर्षित करने के लिये प्रति सप्ताह अलग-अलग पीएचसी में पिंक बूथ काम करेंगे। तीसरी लहर से निपटना चुनौती पूर्ण स्वास्थ्य विभाग के आकड़े बताते हैं, अब तक 85 हजार, 223 लोग वैक्सीनेट किये जा चुके हैं। जिले की आबादी 20 लाख है,जिसमें 13 लाख मतदाता है। अनुमान के मुताबिक इसी गति से चलते टीकाकरण की रफ्तार में कोरोना की तीसरी लहर क्या चौथी लहर में भी आबादी का बड़ा हिस्सा काल के गाल के सामने खड़ा है। क्या कहते हैं नोडल अफसर टीकाकरण नोडल अफसर एस अग्रवाल ने बताया कि वैक्सीनेशन तेज करने के लिये वह लगातार प्रयासरत है, उनकी टीमे स्कूल, गांव-गांव व पीएचसी में लोगों को वैक्सीनेट कर रहे हैं। जागरूकता की कमी टीकाकरण अभियान में उनके सामने बड़ी चुनौती के रूप में खड़ी है। हिन्दुस्थान समाचार/अजय कुमार

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in