learning-park-prepared-in-school-in-kasganj-due-to-teacher39s-thinking-and-social-support
learning-park-prepared-in-school-in-kasganj-due-to-teacher39s-thinking-and-social-support

कासगंज में शिक्षक की सोच एवं सामाजिक सहयोग से विद्यालय में तैयार हुआ लर्निंग पार्क

कासगंज, 12 मई (हि.स.)। प्राइमरी विद्यालय में शिक्षकों की सोच उत्कृष्ट हो तो शिक्षार्थियों को शिक्षा अध्ययन में स्वत: ही रुचि हो जाएगी। अभिभावक भी प्रेरित होकर अपने अपने पालयो को शिक्षा अध्ययन के लिए प्राइमरी विद्यालयों में भेजने से परहेज नहीं करेंगे। ऐसी ही सोच के चलते जनपद के एक शिक्षक ने विद्यालय परिसर को सामाजिक सहयोग से लर्निंग पार्क बनाया है। सब्जियां उगाने के लिए किचन गार्डन भी तैयार किया है। पूरे जिले में शिक्षक एवं इस विद्यालय को मॉडल माना जा रहा है। अन्य शिक्षकों को भी प्रेरणा मिल रही है। वैश्विक महामारी के दौर में ख़ुद को नकारात्मक विचारों से दूर रखने के लिए शिक्षक गौरव शर्मा ने सकारात्मक सोच के साथ सामाजिक सहयोग से ब्लॉक सहावर के प्राथमिक विद्यालय विक्रमपुर में लर्निंग पार्क का निर्माण कार्य पूर्ण कराया। परिषदीय विद्यालय के छात्रों को कक्षा कक्ष में ही नही बल्कि विद्यालय प्रांगण में भी शैक्षिक माहौल देने के उद्देश्य से लर्निंग पार्क का निर्माण कराया गया। शिक्षक गौरव शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया है कि उसने स्वयं एवं ग्रामीणों, समाजसेवियों की आर्थिक मदद से विद्यालय में शैक्षिणिक माहौल देने के उद्देश्य से प्रेरणा पार्क का निर्माण कराया। जिसमें छात्र द्वारा विद्यालय में प्रवेश करते ही वह अंग्रेजी एवं हिंदी वर्णमाला, गिनती, हिंदी शब्द आदि सीखना प्रारंभ कर देगा। पाथवे की बाउंड्री एवं बेंचस् पर प्रिंट शैक्षणिक सामग्री के माध्यम से छात्रों को शिक्षा के प्रति जागरूक भी किया जाएगा। स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स के निर्माण से छात्र एवं छात्राओं में शारीरिक विकास संभव हो सकेगा, यहां छात्र बॉलीबाल, बैडमिंटन आदि खेलों को एक साथ मिलकर खेल सकते है। किचिन गार्डन में विद्यालय खुलने के पश्चात छात्रों को ताजी सब्जियां आदि प्राप्त हो सकेगी। यह कार्य 2 माह में पूर्ण हो सका है। इसके लिए छात्रों के अभिभावकों, ग्रामीणों एवं अन्य समाजसेवियों ने भरपूर मदद की। जिस कारण इंटरलॉकिंग पाथवे विथ बॉउंड्री, किचिन गार्डन, स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स का निर्माण कार्य पूर्ण हो सका। सराहना कर रहे अधिकारी सामाजिक सहयोग से विद्यालय परिसर को लर्निंग पार्क कब अन्य तरह से तैयार करने में संबंधित शिक्षक की विभागीय अधिकारी सराहना कर रहे हैं। खंड शिक्षा अधिकारी थान सिंह का कहना है शिक्षक ने अपनी उत्कृष्ट सोच का प्रमाण दिया है। इससे अभिभावकों एवं शिक्षक शिक्षार्थियों में सरकारी विद्यालयों की प्राथमिक शिक्षा के प्रति जागरूकता उत्पन्न होगी। विद्यालय में शिक्षार्थियों की संख्या भी बढ़ेगी। हिन्दुस्थान समाचार/पुष्पेंद्र/मोहित

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in