एलडीए ने करामत मार्केट पर हो रहे अवैध निर्माण पर की कार्रवाई

lda-takes-action-on-illegal-construction-on-karamat-market
lda-takes-action-on-illegal-construction-on-karamat-market

लखनऊ, 23 फरवरी (हि.स.)। लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) ने मंगलवार को निशातगंज चौराहे स्थित करामत मार्केट पर हो रहे अवैध निर्माण को रोकते हुए सील की कार्रवाई की। इस दौरान स्थानीय लोगों के द्वारा विरोध किये जाने पर पुलिस बल का उपयोग किया गया। एलडीए ने बीते दिनों करामत मार्केट के मालिकों सैयद महमूदुर्रहमान उर्फ पम्मू और फरहान (मैनेजर) को अनाधिकृत रूप से किये जा रहे अवैध निर्माण को रोकने को नोटिस दी गयी थी। जब निर्माण कार्य नहीं रोका गया तो उत्तर प्रदेश नगर योजना एवं विकास अधिनियम-1973 के अंतर्गत वाद दाखिल किया गया। वाद पर विहित प्राधिकारी द्वारा कार्रवाई के आदेश जारी होन के बाद अवैध निर्माण को रोकने और सील की कार्रवाई करने को अधिशासी अभियन्ता प्रवर्तन जोन-5 केके बंसला के नेतृत्व में सहायक अभियंता तथा अवर अभियंता सहित टीम मौके पर पहुंची। करामत मार्केट के बाहर कुछ लोगों ने एलडीए के कार्रवाई का विरोध करना चाहा, तभी प्राधिकरण पुलिस व क्षेत्रीय पुलिस बल ने बलपूर्वक उन्हें हटाया। मार्केट पर कार्रवाई को रोकने के लिए व्यापार मंडल के सदस्यों द्वारा भी प्रयास किया गया लेकिन एलडीए की टीम सदस्यों ने उनसे वार्ता की और बाद में वे वापस हो गये। हिन्दुस्थान समाचार/शरद/दीपक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in