lawyers-took-out-silent-procession-created-human-chain
lawyers-took-out-silent-procession-created-human-chain

वकीलों ने मौन जलूस निकाला, बनाई मानव श्रृंखला

मेरठ, 26 फरवरी (हि. स.)। एडवोकेट ओमकार तोमर खुदकुशी प्रकरण में आरोपितों की गिरफ्तारी ना होने पर वकीलों ने शुक्रवार को गांधीगिरी का रास्ता अपनाया। वकीलों ने कचहरी से बेगमपुल तक मौन जुलूस निकाला और बेगमपुल पर मानव श्रृंखला बनाकर जाम लगाया। इससे पहले बेगमपुल चौराहे पर भारी पुलिस फोर्स तैनात रही। मेरठ बार एसोसिएशन के अध्यक्ष महावीर त्यागी के नेतृत्व में वकीलों ने कचहरी से बेगमपुल तक मौन जुलूस निकाला। वकीलों ने बेगमपुल चौराहे पर मानव श्रृंखला बनाते हुए जाम लगाया। मेरठ बार एसोसिएशन के अध्यक्ष महावीर त्यागी ने आरोप लगाया कि पुलिस-प्रशासन इस मामले में सत्तारूढ़ पार्टी के दबाव में काम कर रहा है। जिसके चलते एफआईआर में नामजद किए गए भाजपा विधायक दिनेश खटीक सहित अभी किसी भी आरोपित को गिरफ्तार नहीं किया गया है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि पुलिस ने सोमवार तक कोई प्रभावी कारवाई नहीं की तो सोमवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 22 जिलों के अधिवक्ता बैठक करते हुए बड़े आंदोलन का ऐलान करेंगे। इसी के साथ वकीलों ने पीड़ित परिवार को 50 लाख का मुआवजा दिए जाने की मांग की। बताते चलें कि अधिवक्ता ओमकार तोमर खुदकुशी प्रकरण में भाजपा विधायक दिनेश खटीक सहित 14 आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। जिनमें से एक आरोपित संजय मोतला भी खुदकुशी कर चुका है। पिछले 15 दिन से आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मेरठ के वकील आंदोलन कर रहे हैं। हिन्दुस्थान समाचार/कुलदीप/दीपक

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in