सीतापुर: खैराबाद में दिवंगत राज्यपाल लालजी टंडन को दी गयी श्रद्धाजंलि
सीतापुर: खैराबाद में दिवंगत राज्यपाल लालजी टंडन को दी गयी श्रद्धाजंलि

सीतापुर: खैराबाद में दिवंगत राज्यपाल लालजी टंडन को दी गयी श्रद्धाजंलि

-टंडन के नाम पर स्मृति द्वार बनवाने की मांग सीतापुर, 27 जुलाई (हि.स.)। मध्यप्रदेश के दिवंगत राज्यपाल लालजी टंडन का खैराबाद कस्बे से पुराना नाता रहा है। उनके निधन से खैराबाद ने ध्येयनिष्ठ व विकास के प्रति समर्पित रहने वाला व्यक्ति खो दिया है। यहां के निवासियों से उनका बहुत ही लगाव था। यह बात पं. सूर्यदत्त आनंदी सैगल इंटर कॉलेज खैराबाद के विद्यालय परिसर में मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन के निधन पर आयोजित एक शोकसभा में विद्यालय संस्थापक रामजी मिश्र ने कही। उन्होंने कहा कि लालजी टंडन इसी नगर के मुहल्ला हटौरा के निवासी थे। जब कभी उनसे खैराबाद की चर्चा होती थी, वह सभी के प्रति अपना स्नेह प्रदर्शित करते थे। शोकसभा में श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके पुराने संस्मरण को याद करते हुए श्री मिश्र ने कहा कि पूर्व में हटौरा संगत में आयोजित गुरुग्रंथ साहिब पाठ एवं हरिप्रसाद स्मारक के लोकार्पण पर वह नगर में पधारे थे। उनकी ये प्रबल इच्छा थी कि उनके पैत्रक निवास हटौरा में उपयोग कार्य हो। सभी ने मोहल्ला हटौरा में स्वर्गीय टंडन जी के नाम पर एक स्मृति द्वार बनवाने की माँग प्रशासन से की। शोक सभा में एकत्र सभी लोगों ने एक स्वर में उन्हें याद करते हुए कहा कि उनकी मृत्यु से अपूर्णीय क्षति हुई है। सभी ने लालजी टंडन के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित कर दो मिनट का मौन भी रखा। हिन्दुस्थान समाचार/महेश/राजेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in