lalitpur39s-historyheater-was-driving-a-stolen-tractor-in-jhansi-three-including-two-accomplices-arrested
lalitpur39s-historyheater-was-driving-a-stolen-tractor-in-jhansi-three-including-two-accomplices-arrested

ललितपुर का हिस्ट्रीशीटर झांसी में चला रहा था चोरी का ट्रैक्टर, दो साथियों समेत तीन गिरफ्तार

चोरी का ट्रैक्टर ट्राली व नगदी बरामद, दो लाख में तय हुआ था ट्रैक्टर बेचने का सौदा झांसी, 06 मई (हि.स.)। ललितपुर के बानपुर थाना क्षेत्र से चोरी हुए ट्रैक्टर को ललितपुर का हिस्ट्रीशीटर झांसी में धड़ल्ले से चला रहा था। चोरी के इस ट्रैक्टर का सौदा भी उक्त हिस्ट्रीशीटर व उसके साथियों द्वारा तय कर दिया गया था। इसी बीच पुलिस ने उसे दो साथियों समेत सीपरी बाजार से दबोच लिया। उनके पास से ट्रैक्टर ट्राली व 89 हजार 400 रुपये की नगदी भी बरामद की गई है। विगत दिनों से जनपद में चोरी व वाहन चोरी की हो रही घटनाओं को गंभीरता से संज्ञान लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा घटनाओं के सफल अनावरण किए जाने के लिए कड़े निर्देश दिए गए थें। उसी क्रम में 5 मई को प्रभारी निरीक्षक थाना सीपरी बाजार के नेतृत्व में उप निरीक्षक अजय सिंह भदोरिया हमराह पुलिस बल के साथ गणेश चौराहे पर संदिग्ध व्यक्ति वाहन की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान सूचना प्राप्त हुई कि बुंदेली ढाबा के पास नहर की पुलिया के आगे तीन व्यक्ति एक चोरी का ट्रैक्टर लेकर बेचने को जा रहे हैं। पुलिस ने सूचना को गंभीरता से लेते हुए लाल रंग के ट्रैक्टर 265 महिन्द्रा डीआई व नीले रंग की ट्राली को पकड़ लिया। तीनों व्यक्तियों को ट्रैक्टर से नीचे उतारकर पूछताछ की गई तो पहले ने अपना नाम बिंद्रावन यादव पुत्र बारे लाल यादव निवासी ग्राम कोटरा थाना जखौरा जिला ललितपुर बताया तथा हाल निवास सिद्धेश्वर नगर आईटीआई थाना सीपरी बाजार जिला झांसी बताया। तलाशी के दौरान उसकी जींस की दाहिनी जेब से 40 हजार रुपये नगद बरामद हुए। दूसरे ने अपना नाम जितेंद्र यादव उर्फ जीतू पुत्र रामसिंह निवासी सिद्धेश्वर नगर आईटीआई थाना सीपरी बाजार जिला झांसी बताया। उसकी तलाशी लेने पर पेंट की जेब से 30 हजार नगद बरामद हुए तथा तीसरे ने अपना नाम अजीम मोहम्मद उर्फ भीम पुत्र अब्दुल हकीम निवासी शक्तिपीठ मंदिर के पीछे सिद्धेश्वर नगर आईटीआई थाना सीपरी बाजार जिला झांसी बताया। उसकी तलाशी में भी पुलिस को 19400 नगद बरामद हुए। डेढ़ माह पहले बानपुर थाना क्षेत्र से चुराया था ट्रैक्टर पूछताछ में तीनों ने अपने जूर्म को स्वीकार करते हुए बताया कि करीब डेढ़ महीने पहले हम तीनों लोग अपने अन्य साथियों सुजान सिंह, राम सिंह व मुलायम सिंह के साथ मिलकर सुजान सिंह के कहने पर एक ट्रैक्टर ट्राली ग्राम वीरा थाना बानपुर जिला ललितपुर से एक बाड़े से रात्रि में चुराया था। जिसको लेकर झांसी चले आए थे। ट्राली का रंग हमने बदलवाकर नीला करा दिया था तथा ट्रैक्टर ट्राली बेचने की बात बिंद्रावन ने अपने दोस्त जिप्सी यादव और सुनील जो ग्राम बरौली थाना मोठ झांसी से की थी। दो लाख में हुआ था ट्रैक्टर का सौदा सुनील उर्फ जिप्सी यादव ने ट्रैक्टर-ट्राली को 2 लाख में खरीदने का सौदा किया था। बानगी के तौर पर उसने एक लाख रुपये तीनों को नगद दे दिए थे और शेष बचे रुपये आज लेकर आने को कहा था। ये तीनों उसी का इंतजार कर रहे थे। उसी दौरान पुलिस ने दबोच लिया। बानगी पैसे थे तीनों की जेबों में बताया गया कि जो एक लाख रुपए जिप्सी उर्फ सुनील यादव ने उन्हें दिए थे,तीनों की जेबों से बरामद रुपये वही थी। उसमें से 10 हजार खाने पीने में खर्च हो गए थे तथा शेष रुपयों में से 40 हजार वृंदावन ने अपने पास रख लिए थे। वृन्दावन है ललितपुर का हिस्ट्रीशीटर बरामद ट्रैक्टर ट्राली के संबंध में थाना बानपुर जनपद ललितपुर में अभियोग पंजीकृत है। पुलिस रिकाॅर्ड के अनुसार अभियुक्त वृंदावन शातिर किस्म का अपराधी है। थाना जखौरा जनपद ललितपुर का हिस्ट्रीशीटर है जिस पर विभिन्न धाराओं में लगभग 30 अभियोग जनपद ललितपुर के विभिन्न थानों में पंजीकृत हैं। हिन्दुस्थान समाचार/महेश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in