Lal Bahadur Shastri was a unique example of simplicity, honesty and honesty: Pradeep Jain
Lal Bahadur Shastri was a unique example of simplicity, honesty and honesty: Pradeep Jain

सादगी शुचिता और ईमानदारी का अद्वितीय उदाहरण थे लाल बहादुर शास्त्री : प्रदीप जैन

झांसी, 10 जनवरी(हिं.स.)। सोमवार को उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग विभाग के तत्वावधान में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री की 55वीं पुण्यतिथि की पूर्व संध्या पर कांग्रेस नेताओं ने उनके चित्र पर श्रद्धांजलि अर्पित कर स्मरण किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य ने कहा कि उन्होंने अपने प्रधानमंत्री काल में देश को बाहरी रूप से सुरक्षित रखने के लिए जय जवान और देश के अंदर देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए जय किसान का नारा दिया। उन्होंने राजनीति में सादगी शुचिता और ईमानदारी का अद्वितीय उदाहरण प्रस्तुत किया। शहर अध्यक्ष अरविंद वशिष्ट ने उनके आदर्शों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री एक आदर्श वान व्यक्ति थे। हमें उनके आदर्शों से प्रेरणा लेकर राष्ट्र की सेवा करनी चाहिए। उन्होंने सार्वजनिक जीवन में कुछ आदर्शों की स्थापना की। तथा देश में हरित क्रांति लाकर देश को नए शिखर पर पहुंचाया। उत्तर प्रदेश कांग्रेस पिछड़ा वर्ग के उपाध्यक्ष मनीराम कुशवाहा ने कहा कि शास्त्री जी छोटे कद के विराट व्यक्तित्व वाले बहुमुखी प्रतिभा के धनी राजनेता थे। उन्होंने जीवन में संघर्ष करते हुए राजनीति के उच्च शिखर पर पहुंचकर देश की सेवा की और एक स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के रूप में देश की आजादी की लड़ाई में अपना योगदान दिया। जब देश में अकाल की स्थिति थी तो उन्होंने देशवासियों से सप्ताह में 1 दिन उपवास रखने का आवाहन किया था, जिसके परिणाम स्वरूप देश में आत्मनिर्भरता स्थापित हुई थी। इस दौरान वक्ताओं में पूर्व जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी, बृज बिहारी उदैनिया, राम प्रकाश अग्रवाल, राजेंद्र शर्मा भरत राय योगेंद्र सिंह, हरबंस लाल, मुन्नी देवी अहिरवार, मीना आर्य, अमीरचंद आर्य, जिला प्रवक्ता युवराज सिंह यादव,दीपक शिवहरे,केतन जैन, जे के दोहरे आदि ने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर धर्मदास पटेल, मजहर अली आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन पिछड़ा वर्ग कांग्रेस के शहर अध्यक्ष ऋषभ साहू ने तथा आभार धर्मेंद्र कुशवाहा ने व्यक्त किया। हिन्दुस्थान समाचार/महेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in