kutumb-prabodhan-pledged-to-perform-rituals-of-five-lakh-sri-hanuman-chalisa
kutumb-prabodhan-pledged-to-perform-rituals-of-five-lakh-sri-hanuman-chalisa

कुटुम्ब प्रबोधन ने लिया पांच लाख श्री हनुमान चालीसा के अनुष्ठान का संकल्प

प्रयागराज, 17 मई (हि.स)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ(आरएसएस) के अनुषांगिक संगठन 'कुटुम्ब प्रबोधन' काशी प्रांत की ओर से 18 मई को कोरोना महामारी से मुक्ति के लिए पांच लाख 'श्री हनुमान चालीसा' पाठ के अनुष्ठान का संकल्प लिया गया है। प्रयागराज के जिला कार्यवाह शिव प्रकाश के अनुसार इस कोरोना महामारी के भीषण आपदा काल में उक्त अनुष्ठान की सिद्धि हेतु हम सबको पूरी तन्मयता के साथ सहभागिता करनी चाहिए। उन्होंने बताया कि नगर के सभी प्रमुख केन्द्रों पर उक्त कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे। वहीं, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कौशाम्बी सम्पर्क प्रमुख डॉ अनूप कुमार ने हिन्दुस्थान समाचार से बताया कि यह कार्यक्रम मंगलवार को सुबह साढ़े आठ बजे से शुरू होगा। उन्होंने सभी से निवेदन किया है कि हम सभी अपने परिवार के सदस्यों के साथ निर्धारित तिथि एवं समय पर पवन पुत्र का स्मरण करते हुए परिवार के प्रत्येक सदस्य द्वारा 11 बार हनुमान चालीसा का पाठ अवश्य करें। बताया कि हनुमान चालीसा शुरू करने के लिए पहले विजय मंत्र 'श्रीराम जय राम, जय—जय—जय राम' से शुरू करेंगे और 11 बार हनुमान चालीसा का पाठ पूरा करने के बाद उक्त मंत्री से ही समापन करेंगे। हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in