कुशीनगर एएआई ने दूर की डीजीसीए की आपत्तियां, 15 तक मिलेगा लाइसेंस
कुशीनगर, 10 जनवरी (हि. स.)। कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से उड़ान पूर्व की औपचारिकताएं पूरी हो चुकी हैं। लाइसेंस मिलने में समय लगने के कारण फ्लाइट का शिड्यूल जारी होने में देरी हो रही है। ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सुरक्षा (बीसीएएस) डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन (डीजीसीए) की टीम ने एयरपोर्ट से हवाई जहाजों का उड़ान शुरू करने के लिए लाइसेंस दिए जाने के पूर्व 18 बिंदुओं की जो आपत्तियां लगाई थी, उसे दूर कर लिया गया है। एयरपोर्ट अथार्टी ऑफ इंडिया (एएआई) के अधिकारी उम्मीद कर रहे हैं कि 15 जनवरी तक लाइसेंस मिल जाएगा। लाइसेंस मिलने के बाद कभी भी उड़ान शुरू की जा सकती है। बीते गुरुवार को लखनऊ में नागरिक उड्डयन मंत्री नंद गोपाल नंदी ने प्रदेश के अन्य हवाई अड्डों के विकास को लेकर अधिकारियों की वर्चुअल मीटिंग की थी। बैठक में कुशीनगर एयरपोर्ट को लेकर भी समीक्षा हुई। इसमें एयरपोर्ट के निदेशक एके द्विवेदी शामिल हुए थे। उन्होंने मंत्री को अद्यतन स्थिति की जानकारी दी और बताया कि सभी आपत्तियों को दूर कर रिपोर्ट सबमिट कर दी गई है। अंतिम निरीक्षण भी हो चुका है। केवल लाइसेंस जारी होना है। लाइसेंस मिलने के बाद कभी भी उड़ान शुरू करने की स्थिति में एयरपोर्ट आ गया है। दूसरी तरफ एएआई व सेवा प्रदाता एयरलाइन कंपनियों के मध्य भी बातचीत शुरू हो चुकी है। जल्द ही रूट, सेवा प्रदाता एअरलाइन कंपनी भी फाइनल हो जायेगी। कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के निदेशक एके द्विवेदी ने बताया कि 15 जनवरी के पूर्व लाइसेंस मिलने की उम्मीद की जा रही है। जिसके बाद अब हम कभी भी उड़ान शुरू कर सकते हैं। संयोग से मौसम भी उड़ान के अनुकूल हो गया है। हिन्दुस्थान समाचार/गोपाल/दीपक-hindusthansamachar.in