kumkum-became-enraged-after-talking-to-the-prime-minister-virtual
kumkum-became-enraged-after-talking-to-the-prime-minister-virtual

प्रधानमंत्री से वर्चुअल संवाद कर गदगद हुई कुमकुम

मसौधा ब्लाक के मुमताज नगर निवासी लाभार्थी के घर पहुंचे नेता और अफसर अयोध्या, 20 जनवरी (हि. स.)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से वर्चुअल रूप से बात कर गदगद लाभार्थी कुमकुम ने सरकार की योजनाओं की सराहना की। आवास की धनराशि मिलने पर खुशी जताते हुए धन्यवाद दिया। बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आवास योजना के लाभार्थियों से अनलाइन संवाद कर रहे थे। इसी क्रम में जनपद के मसौधा ब्लाक की ग्राम पंचायत मुमताज नगर में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लाभार्थी कुमकुम पत्नी दिलीप कुमार से अनलाइन संवाद किया। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने उत्तर प्रदेश के 5 लाख 30 हजार लाभार्थियों के खाते में प्रथम किस्त तथा 80 हजार लाभार्थियों के खाते में द्वितीय किस्त कुल 6 लाख 10 हजार लाभार्थियों के खाते में 2690 करोड़ रुपये की धनराशि बटन दबाकर अंतरित की। इस दौरान प्रधानमंत्री ने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण सहित ग्रामीण अंचलों से जुड़े योजनाओं के बारे में विस्तार से चर्चा की। बताया कि इन योजनाओं से कैसे ग्रामीण क्षेत्र में रोजगार के अवसर पैदा होंगे तथा लोगों का जीवन स्तर ऊपर कैसे उठेगा। इस दौरान सांसद लल्लू सिंह, विधायक अयोध्या वेद प्रकाश गुप्ता, विधायक रूदौली रामचंद्र यादव, विधायक बीकापुर शोभा सिंह चौहान उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार/ पवन-hindusthansamachar.in

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in