kshetra-carcasses-started-service-by-kshetra-bajaja-committee
kshetra-carcasses-started-service-by-kshetra-bajaja-committee

क्षेत्र बजाजा कमेटी ने कोविड शव वाहनों की शुरू की सेवा

अब वाहन चालक नहीं कर सकेंगे मनमानी आगरा,08 मई(हि.स.)। कोरोना संक्रमण से होने वाली मौत के बाद उनके शवों को ले जाने के लिए एंबुलेंस चालक मनमाना भाड़ा नहीं वसूल कर सकेंगे। उनकी इस मनमानी पर रोक लगाने के लिए श्री क्षेत्र बजाजा कमेटी ने कोविड शव वाहन सेवा शुरू की है। इसमें एंबुलेंस चालक के अलावा एक सेवादार भी मौजूद रहेगा। जो मृतक के स्वजन की मदद करेगा। कोरोना संक्रमण काल में एंबुलेंस चालकों द्वारा मनमाना किराया वसूलने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। कोरोना संक्रमितों को अस्पतालों में ले जाने के लिए सात से आठ हजार रुपये तक भाड़ा वसूलने के मामले पिछले दिनों सामने आए हैं। यही हाल कोविड के चलते होने वाली मौत के बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए शमशान घाट तक ले जाने का है। इस सबके मद्देनजर श्री क्षेत्र बजाजा कमेटी कोविड मृतकों के लिए कोविड शव वाहन सेवा शुरू की है। सेवा प्रबंधक ज्ञानेद्र तोमर ने बताया कि इस सेवा के लिए दो शव वाहन को सिर्फ कोविड मृतकों के लिए तैनात किया गया है। इन वाहनों में एक सेवाधारी की व्यवस्था की गई है। जो मृतक के शव को उठाने में सहयोग करेगा। कोविड शव वाहन सेवा का शुल्क 1800 रुपये निर्धारित किया गया है। इसके अलावा जिन मृतकों के स्वजन शहर से बाहर होने के चलते किसी कारणवश नहीं आ सकेंगे। उन मृतकों के दाह संस्कार मे कमेटी पुलिस का सहयोग करेगी। हिन्दुस्थान समाचार / श्रीकात

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in