kovid-helpdesk-service-started-in-ncr-central-hospital
उत्तर-प्रदेश
एनसीआर केन्द्रीय चिकित्सालय में कोविड हेल्पडेस्क सेवा शुरू
प्रयागराज, 30 अप्रैल (हि.स.)। उत्तर मध्य रेलवे केन्द्रीय चिकित्सालय के कोविड चिकित्सालय में शुक्रवार से कोविड हेल्पडेस्क का क्रियान्वयन शुरू हो गया है। मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी अजीत कुमार सिंह ने बताया कि प्रयागराज स्थित केन्द्रीय चिकित्सालय, उत्तर मध्य रेलवे को एल-2 कोविड चिकित्सालय के रूप में परिवर्तित किया गया है। इसी क्रम में कोविड-19 मरीजों की लगातार संख्या बढ़ने के दृष्टिगत केन्द्रीय चिकित्सालय में भर्ती मरीजों की स्थिति तथा उनसे सम्बंधित समस्त जानकारी उनके परिजनों को प्रदान करने के लिए कोविड हेल्पडेस्क को कार्यान्वित किया गया है। यह हेल्पडेस्क नम्बर 8173006779 समय सुबह छह से रात दस बजे तक कार्य करेगी। हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त