kovid-at-kgmu-to-provide-25-oxygen-contracts-to-patients-for-right-walk-foundation-treatment
kovid-at-kgmu-to-provide-25-oxygen-contracts-to-patients-for-right-walk-foundation-treatment

केजीएमयू में कोविड मरीजों को 25 ऑक्सीजन कॉन्ट्ररेक्टर इलाज के लिए प्रदान करेगा राइट वॉक फांउडेशन

लखनऊ, 05 मई (हि.स.)। किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (केजीएमयू) व राइट वॉक फांउडेशन के बीच समझौता ज्ञापन (एमओयू) हस्ताक्षरित किया गया। इसके तहत राइट वॉक फांउडेशन केजीएमयू को कोविड रोगियों के लिये 25 ऑक्सीजन कॉन्ट्ररेक्टर इलाज के लिए प्रदान करेगा। गौरतलब है कि कोविड की सेकेंड फेज में ऑक्सीजन ही जान बचाने वाली साबित हो रही है। ऑक्सीजन कॉन्ट्ररेक्टर बिजली से संचालित एक छोटी मशीन होती है, जो वातावरण की वायु को शुद्ध ऑक्सीजन में बदलती है। यह समझौता ज्ञापन किंग जार्ज मेडिकल विश्वविद्यालय के कुलपति लेफ्टिनेंट जनरल डा. बिपिन पुरी व राइट वाक फांउडेशन कार्यक्रम के निदेशक श्रीकुष आर त्रिपाठी के बीच हस्ताक्षरित किया गया। इस अवसर पर कुलपति श्री पूरी ने फांउडेशन के पदाधिकारियों को आभार प्रकट करते हुए कहा कि उनका यह सहयोग केजीएमयू में भर्ती कोविड रोगियों के उपचार में और उन्नति प्रदान करेगा। हर वह रोगी जो इस संस्था की मदद से जीवन प्राप्त करेगा वह भी इस संस्था को दुआ देगा। ज्ञात रहे की कुछ दिन पूर्व ही लखनऊ मैनेजमेंट के एक कार्यक्रम में डा.सूर्यकान्त ने कोविड रोगियों के लिए ऑक्सीजन का महत्त्व बताते हुए लोगों से ऑक्सीजन कॉन्ट्ररेक्टर प्रदान करने की अपील की थी। इस अपील को लखनऊ विश्वविद्यालय की अंग्रेजी विभाग की प्रोफेसर निशी पाण्डेय ने सुना और फांउडेशन से संपर्क किया। आज के इस समझौता हस्थाक्षरित होने में प्रमुख भूमिका निभाई। कार्यक्रम निदेशक,राइट वाक फांउडेशन कुश आर त्रिपाठी ने बताया यह संस्था उत्तर प्रदेश में पिछले 08 वर्षों से गरीब बच्चों की पढ़ाई के लिए कार्य कर रही है। कोविड-19 के प्रारंभ से कोविड रोगियों को भोजन एवं अन्य सहयोग प्रदान कर रही है। संस्था ने वर्तमान में ऑक्सीजन के महत्व को देखते हुए ऑक्सीजन कॉन्ट्ररेक्टर की सहायता से केजीएमयू की कोविड रोगियों को ऑक्सीजन देने की पहल की है तथा संस्था द्वारा आगे भी सहायता कार्यक्रम चलता रहेगा। इस अवसर पर कुश आर त्रिपाठी ने ऑक्सीजन कॉन्ट्ररेक्टर का प्रदर्शन भी किया। चूंकि भारत में यह नहीं मिल रहे हैं। यह संस्था ऑक्सीजन कॉन्ट्ररेक्टर विदेशों से मंगा रही है। जैसे–जैसे ही इनकी खेप आती जाएगी वैसे-वैसे केजीएमयू की आवश्यकतानुसार इसे उपलब्ध करा दिया जायेगा। हिन्दुस्थान समाचार/दीपक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in