kovid-19-vaccination-of-805-frontline-workers-preparations-for-health-department-completed
kovid-19-vaccination-of-805-frontline-workers-preparations-for-health-department-completed

805 फ्रंटलाइन वर्कर का कोविड-19 टीकाकरण, स्वास्थ्य विभाग की तैयारियां पूरी

-राजस्व, पुलिस, नगर निकाय के कर्मचारी के साथ होमगार्ड्स को लगेगा टीका चित्रकूट,10 फरवरी(हि.स.)। कोविड-19 प्रोटोकॉल का पूरी तरह से पालन करते हुए संयुक्त जिला अस्पताल सहित पाँच स्वास्थ्य इकाइयों में फ्रंटलाइन वर्कर का कोविड-19 टीकाकरण गुरुवार को किया जाएगा। इसमें कोई भी हेल्थ केयर वर्कर शामिल नहीं है। केवल 805 फ्रंटलाइन वर्कर का टीकाकरण किया जाएगा। बुधवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विनोद कुमार यादव ने बताया कि गुरुवार को 805 फ्रंटलाइन वर्कर का टीकाकरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि टीकाकरण में कोविड-19 प्रोटोकॉल का पूरी तरह से पालन किया जाएगा। इस बार के टीकाकरण में हेल्थ केयर वर्कर शामिल नहीं हैं। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ मुकेश पहाड़ी ने बताया कि टीकाकरण सुबह 10 बजे से प्रारंभ होकर शाम 5 बजे तक चलेगा, इसकी तैयारी पूरी हो चुकी है। उन्होंने बताया कि इस बार फ्रंटलाइन वर्कर का ही टीकाकरण किया जाएगा जिसमें राजस्व विभाग, नगरपालिका पुलिस विभाग के कर्मचारियों के साथ होमगार्ड्स शामिल हैं। कहाँ होगा कितने का टीकाकरण 1 - जिला अस्पताल - 250 2 - एमसीएच विंग खोह- 250 3 -सीएचसी रामनगर- 72 4 - मानिकपुर- 105 5 -पहाड़ी-128 6 -कुल-805 हिन्दुस्थान समाचार /रतन-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in