kovid-19-re-sent-team-to-cover-all-schools
kovid-19-re-sent-team-to-cover-all-schools

कोविड-19 : सभी विद्यालयों को आच्छादित करने के लिए पुनः भेजी गयी टीम

- 10 से 24 फरवरी तक स्कूल में किया गया फोकस सैंपलिंग का कार्य, 5 में से दो टीमों ने किया कार्य पूर्ण, तीन टीमें कर रही कार्य झांसी, 25 फरवरी (हि.स.)। जनपद में 10 फरवरी से 24 फरवरी तक फोकस सैंपलिंग का कार्य सैंपलिंग टीम द्वारा किया जा जाना था। इसके अंतर्गत निर्धारित समय पर फोकस ग्रुप की जांच की जा रही थी। 23 फरवरी को विभिन्न विद्यालयों में कार्यरत स्टाफ, कर्मचारी व शिक्षक आदि की कोविड की जांच की जानी थी। यदि कोई छात्र स्वेच्छा से अभिभावक की सहमति के साथ जांच कराना चाहता है तो उसकी भी जांच की जाती है। इसके लिए कुल 5 टीमों द्वारा निर्धारित विद्यालयों में जाकर सैंपलिंग करनी थी। जिसमें से दो टीम ने अपने आवंटित स्कूल में सैंपलिंग कर ली। वही 3 टीम समयाभाव के कारण अपना कार्य नहीं कर पायी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. जीके निगम ने बताया कि तीन टीम जिसमें टीम 13 की ड्यूटी 6 स्कूल में, टीम 16 की 4 और टीम 25 की ड्यूटी 4 स्कूल में लगाई गयी थी। कुल 14 स्कूल में सैंपलिंग के लिए लगाई गई टीम समयाभाव के कारण 7 स्कूल में ही सैंपलिंग कर पायी, जिसके चलते गत 24 फरवरी को अंतिम दिवस पर ज्यादा टीमों को लगाकर बची हुयी जगहों पर सैंपलिंग की गयी। स्कूल में कुल 397 लोगों की हुई जांच फोकस सैंपलिंग के दौरान जनपद के 13 स्कूल में कुल 397 लोगों का सैंपल लेकर जांच की गयी। जिसमें से 237 लोगों की एंटीजन जांच हुई। इसमें 4 लोग कोविड पॉजिटिव निकले। वही 160 लोगों की आरटीपीसीआर जांच हुयी जिसमें कोई भी कोविड पॉजिटिव नहीं निकला। हिन्दुस्थान समाचार/महेश

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in