korana39s-broken-record-so-far-in-prayagraj-1082-new-positives
korana39s-broken-record-so-far-in-prayagraj-1082-new-positives

प्रयागराज में कोराना का अब तक का टूटा रिकॉर्ड, 1082 नए पाॅजीटिव

प्रयागराज, 06 अप्रैल (हि.स.)। प्रयागराज में कोरोना ने मंगलवार को अब तक का रिकॉर्ड तोड़ दिया। एक दिन में 1084 लोग पाॅजीटिव पाए गए। मुख्य चिकित्सा अधिकारी के मुताबिक कोविड-19 से तीन लोगों की जान चली गई। आज कुल 8363 लोगों के सैम्पल लिये गए। कोरोना को लेकर केन्द्र एवं राज्य सरकार प्रतिदिन प्रचार प्रसार कर रही है। इतना ही कई समाजसेवी भी कोरोना को लेकर लोगों को सावधानी करने के लिए आगाह कर रहे है। लेकिन इसके बावजूद भी विपक्षी पार्टी के नेताओं एवं चुनावी रैलियों की हालत देखते हुए लोग लापरवाही करने में पीछे नहीं है। कोरोना की बढ़ती रफफ्तार पर काबू पाने के लिए पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी भी जमीन पर उतर चुके है और लोगों को कोरोना से बचाव के लिए लगातार जागरूकता फैला रहें है। इसके बावजूद बढ़ती लापरवाही ने प्रयागराज को खतरे के निशान पर पहुंचा दिया है। अबतक का मंगलवार को रिकार्ड टूट गया, 1084 लोग पाॅजीटिव पाए गए। एल-2 तेज बहादुर सप्रू चिकित्सालय में 59 तथा स्वरूपरानी नेहरू एल 3 चिकित्सालय 202 मरीज भर्ती है। स्वरूपरानी नेहरू एल-3 चिकित्सालय से 20 मरीज डिस्चार्ज किए गए। मंगलवार को 98 स्थलों पर प्रथम डोज 9764 तथा द्वितीय डोज 1049, निजी चिकित्सलयों में 478 कुल 11291 व्यक्तियों को कोविड-19 का टीका करण किया गया। हिन्दुस्थान समाचार/ राम बहादुर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in