kkc39s-law-department-president-and-socialist-thinker-dr-rd-yadav-passed-away
kkc39s-law-department-president-and-socialist-thinker-dr-rd-yadav-passed-away

केकेसी के विधि विभागध्यक्ष व समाजवादी चिंतक डॉ. आरडी यादव का निधन

लखनऊ, 13 मई (हि.स.)। केकेसी महाविद्यालय में विधि विभाग के विभागाध्यक्ष रह चुके समाजवादी चिंतक डॉक्टर आरडी यादव का गुरुवार को निधन हो गया। डॉ. आर डी यादव के निधन पर विधि और शिक्षा क्षेत्र से जुड़े लोगों ने अपनी शोक संवेदना व्यक्त की है। उनकी 88 वर्ष की आयु थी और वह समाजवादी चिंतन के रूप में अपने व्याख्यान दिया करते थे। लखनऊ विश्वविद्यालय में ग्रेजुएट की शिक्षा ग्रहण करने के बाद उन्होंने आगे की शिक्षा लंदन और कनाडा में पूरी की थी। उनके द्वारा कानून की कई किताबें लिखी गई। डॉक्टर आरडी यादव के निधन पर वरिष्ठ समाजवादी चिंतक और पत्रकार मधुकर त्रिवेदी ने कहा कि वह बहुत ही सुलझे व्यक्ति थे। उनके जाने से अपूर्ण क्षति हुई है। हिन्दुस्थान समाचार/शरद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in