किशोरी पेड़ पर चढ़कर किया हाई वोल्टेज ड्रामा

kishori-did-high-voltage-drama-by-climbing-a-tree
kishori-did-high-voltage-drama-by-climbing-a-tree

-फायर बिग्रेड और पुलिस ने मिलकर घंटों बाद पेड़ से उतारा -पुलिस ने तीन ग्रामीणों को पांच-पांच सौ रुपए का इनाम अयोध्या, 15 जून (हि.स.)। पूराकलंदर थाना क्षेत्र के कैल गांव के मजरे कजियापुर में एक 17 वर्षीया किशोरी ने मंगलवार को पेड़ पर चढ़कर हाई वोल्टेज ड्रामा किया। उसी पर साड़ी का झूला बनाकर लेटी रही और लोग नीचे उतरने के लिए कहते रहे, नहीं उतरी तो इसकी सूचना पुलिस को मिली। पुलिस ने फायर ब्रिगेड को बुलाया और पांच घंटे कड़ी मेहनत के बाद नीचे उतारा। पूरा कलंदर थानाध्यक्ष ने इस काम में सहयोग करने वाले तीन ग्रामीणों को पांच-पांच सौ रुपए का पुरस्कार भी दिया। कैल गांव के मजरे कजियापुर निवासी गौरी शंकर उर्फ भोरई की 17 वर्षीय पुत्री गुंजन मंगलवार की सुबह घर से निकली और बाग में पहले लकड़ी बीन रही थी। इसके बाद जाकर एक चिलबिल के पेड़ पर चढ़कर उसी पर साड़ी का झूला बनाकर लगभग 40 फीट ऊपर लेट गई। ग्रामीणों ने जब देखा तो उसे बुलाया गया, परन्तु वह वहां से बोली नहीं और उसी पर लेटी रही। जिससे लोग घबरा गए और घर वालों को घटना की सूचना दी। घर वाले पहुंचे और नीचे उतारने का प्रयास किया। लेकिन लड़की नहीं उतरी तो पुलिस को सूचना दी गयी। थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह और भदरसा पुलिस चौकी प्रभारी विनय कुमार सिंह अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और काफी प्रयास किया। लेकिन वह पेड़ से नीचे नहीं उतरी। तो इसकी सूचना फायर बिग्रेड को दिया। फायर बिग्रेड मौके पर आई और वह अपने तरकीब से ऊपर चढ़कर उसे आसानी से नीचे उतारा। उतारते समय उसने फायर बिग्रेड पुलिसकर्मियों से हंगामा करते हुए मारपीट भी करती रही। लेकिन पुलिसकर्मी उसे धीरे-धीरे समझा-बुझाकर नीचे उतारा। जिसके बाद पुलिस ने उसके परिजनों को सुपुर्द कर दिया। हिन्दुस्थान समाचार/पवन

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in