khadkhar-case-ig-commissioner-went-to-the-village-to-know-the-condition-of-deepa39s-family
khadkhar-case-ig-commissioner-went-to-the-village-to-know-the-condition-of-deepa39s-family

खड़ाखर कांडः आईजी-कमिश्नर ने गांव जाकर जाना दीपा के परिजनों का हाल

- मुख्यमन्त्री के पटल पर बात पहुंचने पर हरकत में आये मंडल स्तरीय अधिकारी हमीरपुर, 23 जून (हि.स.)। खडाखर कांड का मामला मुख्यमंत्री पटल तक पहुंचने के बाद आज मंडल के उच्च प्रशासनिक आलाधिकारियों का अमला राठ तहसील के खडाखर गांव पहुंचा। जहां चित्रकूट धाम मंडल बांदा के मंडलायुक्त, पुलिस महानिरीक्षक, हमीरपुर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने मृतका दीपा के परिजनों से लगभग डेढ़ घण्टे तक बात की। इस दौरान प्रशासनिक अधिकारियों ने मीडिया के सामने कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया। बता दें कि, प्रधानी चुनाव के विजय जुलूस में जबारियां नचाने व अभद्रता के मामले में पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही न करने व आरोपियों द्वारा मुकदमा बापिस न लेने पर धमकी देने के बाद छात्रा दीपा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। सामाजिक लोगों सहित अन्य संगठनों ने सोशल मीडिया पर दीपा को न्याय दो की तमाम पोस्ट वायरल कर मामले की आग को भड़का दिया। वहीं, क्षेत्रीय व विपक्षी दलों के नेताओं ने बयानबाजी कर मामले को और भी अधिक गर्मा दिया था। बुधवार को क्षेत्रीय विधायक मनीषा अनुरागी ने प्रमुख सचिव व अपर मुख्य सचिव गृह से मिलकर मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन सौंपा था और घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों व दोषी पुलिस कर्मियों पर कार्यवाही की मांग की थी। चरखारी विधायक ब्रजभूषण सिंह राजपूत ने भी प्रमुख सचिव को पत्र सौंप पुलिस अधीक्षक, सीओ व थानाध्यक्ष के निलंबन की मांग की थी। मामला मुख्यमंत्री पटल पर पहुंच गया था। हालांकि मृतका के पिता की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज करने के बाद पुलिस सभी आरोपियों को जेल भेज चुकी है। चित्रकूट धाम मंडल बांदा के आयुक्त दिनेश कुमार सिंह, पुलिस महानिरीक्षक, के. सत्यनारायण, हमीरपुर जिलाधिकारी डॉ. ज्ञानेश्वर त्रिपाठी, एसपी एनके सिंह खड़ाखर गांव पहुंचे। जहां आलाधिकारियों ने करीब डेढ़ घंटे तक मृतक छात्रा के परिजनों से बात की। आलाधिकारियों ने परिजनों से घटना से सम्बंध में विस्तृत जानकारी लेकर उनके बयान दर्ज किए तथा सांत्वना देते हुए पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच करा दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही का भरोसा दिलाया। हालांकि इस दौरान मीडिया को दूर रखा गया। जब मीडिया कर्मियों ने घटना के सम्बंध में बात करनी चाही, तो आलाधिकारियों ने साफ इंकार कर दिया। इस दौरान एसडीएम राठ अशोक कुमार यादव, तहसीलदार धर्मेन्द्र सिंह, कोतवाल राठ राजेशचन्द्र त्रिपाठी, थानाध्यक्ष मझगवां रामजीत सिंह गौड़, बीडीओ राठ सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। आरोपी के परिजनों ने रोकी अधिकारियों की गाड़ी, सीबीआई जांच की मांग की बुधवार को जब दीपा कांड को लेकर मंडल के उच्च प्रशासनिक आलाधिकारियों का अमला खडाखर गांव पहुंचा। तो मामले में जेल जा चुके आरोपियों के परिजनों ने मंडलायुक्त, पुलिस महानिरीक्षक, जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक सहित स्थानीय पुलिस प्रशासन की गाड़ी को रोक ली। आरोपी पक्ष की दर्जनों महिलाओं व पुरुषों ने पूरे मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग की। महिलाओं ने कहा कि पूरे मामले को राजनीतिक रूप देकर उनके घर वालों को गलत फंसाया जा रहा है। महिलाओं ने गिड़गिड़ाते हुए उच्चाधिकारियों से मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग की। हिन्दुस्थान समाचार/ पंकज

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in