kda39s-diesel-scam-the-then-caretaker-and-supervisor-suspended
kda39s-diesel-scam-the-then-caretaker-and-supervisor-suspended

केडीए का डीजल घोटाला : निलंबित हुए तत्कालीन केयर टेकर और सुपरवाइजर

- संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों की समिति के जरिये होगी विभागीय जांच कानपुर, 09 फरवरी (हि.स.)। कानपुर विकास प्राधिकरण (केडीए) में हुए दो करोड़ रुपये से अधिक के घोटाले में अब कार्रवाई होना शुरु हो गयी है। मंडलायुक्त के निर्देश पर तत्कालीन केयर टेकर और सुपरवाइजर को निलंबित कर दिया गया है। इसके साथ ही संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों की विभागीय जांच के लिए समिति बनाने के निर्देश दिये गये हैं। मंडलायुक्त की इस कार्रवाई से एक बार फिर केडीए के गलियारों में डीजल घोटाले की चर्चा आम बन गयी है। केडीए में करीब दो वर्ष पूर्व 2.15 करोड़ रुपये का डीजल घोटाला सामने आया था। इस पर दो सदस्यीय जांच समिति का भी गठन किया गया था, पर कार्रवाई के नाम पर खानापूरी की जा रही थी। इस पर केडीए बोर्ड के अध्यक्ष और मंडलायुक्त डा. राजशेखर ने पिछले दिनों सख्त निर्देश देते हुए प्रारंभिक रिपोर्ट भेजने को कहा। जांच समिति की प्रारंभिक रिपोर्ट आने के बाद मंडलायुक्त ने केडीए उपाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह को निर्देश दिए हैं कि इस मामले में शामिल तत्कालीन केयरटेकर और सुपरवाइजर का निलंबन किया जाये। यही नहीं डीजल के खेल में कमाई को लेकर पिछले दो वर्षों में शामिल संबंधित अफसरों और कर्मचारियों की विभागीय जांच के निर्देश भी कमिश्नर ने दिए हैं। दो वर्षों के दौरान के मामले की निगरानी के लिए एक्जीक्यूटिव इंजीनियर स्तर के अधिकारी को जांच करने को कहा गया है। मंडलायुक्त के मुताबिक विभागीय जांच के बाद जो रिपोर्ट आएगी, उसी के अनुसार कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा समिति को रिपोर्ट में सुधार के लिए सुझाव देने को भी कहा गया है। मंडलायुक्त ने केडीए उपाध्यक्ष को निर्देश दिए हैं कि भविष्य में इस तरह के मामले न हों, इसके लिए समिति की तरफ से जो भी सुझाव दिए जाएं, उनको अमल में लाया जाए। हिन्दुस्थान समाचार/अजय/मोहित-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in