kaushambi-lotus-withers-in-22-seats-of-zip-bicycle-puncture-in-21
kaushambi-lotus-withers-in-22-seats-of-zip-bicycle-puncture-in-21

कौशाम्बी : जिपं की 22 सीटों पर मुरझाया कमल, 21 में साइकिल पंचर

-कौशाम्बी जिला पंचायत की 15 सीटों पर निर्दलियों का कब्जा -एक-एक सीट पर बीएसपी व बीएमपी ने खोला खाता, कांग्रेस शून्य पर बोल्ड कौशाम्बी 05 मई (हि.स.)। जिला पंचायत चुनाव में सत्ता दल भाजपा को जोर का झटका लगा है। 26 में सिर्फ चार सीटों पर ही कमल खिल सका। 15 सीटें निर्दलियों की खाते में गईं है। जबकि सपा की साइकिल 21 सीटों पर पंचर हो गई। एक-एक सीट पर बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) व बहुजन मुक्ति पार्टी (बीएमपी) ने जीत दर्ज की। कांग्रेस के साथ ही तमाम छोटे दलों का खाता भी नहीं खुल सका। भारतीय जनता पार्टी से इतने खराब प्रदर्शन की उम्मीद किसी को नहीं थी। वार्ड दस में भाजपा समर्थित रागिनी सरोज को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। रागिनी डिप्टी सीएम केशव के परिवार की करीबी थीं। उन्हें जिला पंचायत अध्यक्ष पद का प्रमुख दावेदार माना जा रहा था। 09, 16, 24, 25 और 19 नम्बर वार्ड में बीजेपी के जिला मंत्री सदस्यी का चुनाव हार गए। 11 में किसान मोर्चा के क्षेत्रीय मंत्री ओमप्रकाश की पत्नी उर्मिला को हार का मुंह देखना पड़ा। तीन और पांच वार्ड में भाजपा के पूर्व जिपं सदस्य पराजित हो गए। वार्ड नम्बर एक में निवर्तमान चायल ब्लॉक प्रमुख की भाभी हार गईं। कुल मिलाकर वार्ड नम्बर 18, 04, 06 और 14 सहित चार सीटों पर ही कमल खिल सका है। वार्ड एक, दस, 21, 22 व 26 समेत पांच सीटों में समाजवादी समर्थित उम्मीदवारों ने कब्जा जमाया। 11 नम्बर में बसपा का खाता सीमा देवी ने खोला। 16 नम्बर वार्ड में बीएमपी (बहुजन मुक्ति पार्टी) के उम्मीदवार नरेन्द्र कुमार जीतने में कामयाब रहे। बड़ी संख्या में 15 सीटों पर निर्दलीयों ने अपना झंडा गाड़ा है। हालांकि इसमें कई समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता अथवा पदाधिकारी हैं। भाजपा के छह जिला मंत्री सदस्यी में हुए परास्त भारतीय जनता पार्टी ने अपने छह जिला मंत्रियों को जिपं सदस्य पद के लिए चुनावी मैदान में उतारा था। वार्ड दस से रागिनी सरोज, 19 से दिनेश पांडेय, नौ से रावेन्द्र प्रताप सिंह, 16 से कमल सिंह कुशवाहा, 24 से संगीता सरोज और 25 से नितिन पासी। ये सभी चुनाव हार गए हैं। इसके बाद जिले भर में पार्टी की खूब किरकिरी हो रही है। पार्टी के शीर्ष नेताओं ने दौरान चुनाव कहा था कि सदस्यी लड़ने वालों को पद से इस्तीफा देना होगा। जिला मंत्रियों के पद से इस्तीफा नहीं देने को लेकर भी भाजपा की जमकर भद्द पिट रही है। जिपं: किस सीट पर किसको मिली विजय वार्ड- विजई उम्मीदवार पार्टी 01-विजमा दिवाकर सपा 02- अरशी जाफरी निर्दल 03- मीनू साहू निर्दल 04- रामनरेश भाजपा 05- सहाना बेगम निर्दल 06- पूनम देवी भाजपा 07- शेर मोहम्मद निर्दल 08- सुनीता निषाद निर्दल 09- मुंसब अली निर्दल 10- अरुण चौधरी सपा 11- सीमा पत्नी अनिल बसपा 12- तूफान सिंह निर्दल 13- अजय कुमार निर्दल 14- कल्पना सोनकर भाजपा 15- याशिर मंजूर निर्दल 16- नरेन्द्र कुमार बीएमपी 17- किरन सिंह निर्दल 18- अर्चना देवी भाजपा 19- कमला देवी निर्दल 20- गया प्रसाद निर्दल 21- सोनी चौधरी सपा 22- नीरज द्विवेदी सपा 23- साधना देवी निर्दल 24- स्वराज्य प्रकाश निर्दल 25- सुनीता द्विवेदी निर्दल 26- शायमा पत्नी जितेन्द्र सपा -- किसे कितनी सीट ------- 0 भाजपा- 04 0 सपा - 05 0 बसपा- 01 0 बीएमपी -01 0 निर्दल -15 हिन्दुस्थान समाचार / अजय कुमार

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in