kashi39s-unprecedented-development-in-four-years-of-yogi-government---ashutosh-tandon
kashi39s-unprecedented-development-in-four-years-of-yogi-government---ashutosh-tandon

योगी सरकार के चार साल में काशी का हुआ अभूतपूर्व विकास-आशुतोष टंडन

वाराणसी, 19 मार्च (हि.स.)। प्रदेश में भाजपा सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने पर शुक्रवार को सीएम एंग्लो बंगाली इंटर कॉलेज परिसर में आयोजित प्रदर्शनी का उद्घाटन नगर विकास और जिले के प्रभारी मंत्री आशुतोष टण्डन 'गोपाल' ने किया। इस मौके पर उन्होंने सूचना विभाग द्वारा तैयार विकास पुस्तिका का विमोचन भी किया। कार्यक्रम में नगर विकास मंत्री ने कहा कि पिछले चार वर्ष में प्रदेश में तेजी से विकास कार्य हुआ है, प्रदेश देश में अग्रणी है। इन चार सालों में अपराध क्षेत्र में भारी कमी आई है। मंत्री ने केन्द्र और प्रदेश की जनकल्याणकारी योजनाओं को गिनाते हुए कहा कि प्रदेश सरकार ने पहली कैबिनेट बैठक में ही 86 लाख किसानों को 36 हजार करोड़ रुपये की ऋण माफी योजना का लाभ दिया। वहीं 27,134 करोड़ रुपये किसान सम्मान निधि में किसानों के खाते में सीधे भेजी गई। इसके साथ ही 66 हजार करोड़ रुपये एमएसपी के माध्यम से खरीदे गए फसलों की धनराशि किसानों को भुगतान की गई। मंत्री ने कहा कि प्रदेश में निराश्रित गोवंश की समस्या थी, जिसे योगी सरकार ने 5.5 लाख निराश्रित गोवंश सरकार के आश्रय स्थलों में भेजे गए। गन्ना किसानों को 1.25 लाख करोड़ रुपये का भुगतान किया गया। बेरोजगार नवयुवकों को 4 लाख सरकारी नौकरी दी गई। वहीं 50 लाख से अधिक नई एसएमएसई इकाइयों को 2 लाख 13 हजार करोड़ रुपये से अधिक का ऋण उपलब्ध कराकर 1.8 करोड़ से अधिक लोगों को रोजगार दिया गया। -काशी घूमने आने वाले पर्यटक होते हैं आश्चर्यचकित नगर विकास मंत्री ने कहा कि वाराणसी में अभूतपूर्व विकास कार्य हुआ है। विकास कार्य अब धरातल पर दिखाई देते हैं। आज काशी घूमने आने वाले पर्यटक आश्चर्यचकित होते हैं। काशी अपनी प्राचीन स्वरूप व आध्यात्मिकता को अक्षुण्ण रखते हुए आधुनिक सुविधाओं से युक्त शहर दिख रहा है। उत्तर प्रदेश में योगी सरकार धरातल पर आवश्यकता के अनुरूप तेजी से विकास कार्य कर रही है। आमजन ने चार वर्ष के सुखद परिवर्तन देखे हैं। आगे और भी तीव्र गति से विकास होगा। उन्होंने दावा किया कि उत्तर प्रदेश को देश का नंबर एक प्रदेश बनाएंगे। सभा में कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव, पिंडरा विधायक डॉ. अवधेश सिंह, रोहनिया विधायक सुरेंद्र नारायण सिंह, महापौर मृदुला जायसवाल ने भी जिले में और विधानसभा वार उपलब्धियों को गिनाया। -विभिन्न लोगों को मिला योजना का लाभ योगी सरकार के चार साल पूरा होने पर लाभार्थियों को भी सभा में लाभान्वित किया गया। जिले के प्रभारी मंत्री आशुतोष टंडन ने स्वास्थ्य विभाग के आयुष्मान कार्ड योजना में जयदीप गुप्ता, पूर्णिमा गुप्ता, अनिमेष सिंह, चाँदनी सिंह व हैदर को आयुष्मान कार्ड, श्रम विभाग की योजना में हंसराज पाल, सेवालाल, अर्जुन को कन्या विवाह सहायता योजना में आर्थिक सहायता दिया गया। इसी तरह मंगरु व लक्खी को शिशु हित लाभ योजना में सहायता दी गई। दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग ने अरविंद कुमार, आकांक्षा दीक्षित, दशरथ कुमार एवं संध्या कुमारी प्रजापति को दिव्यांग पेंशन, 50 लोगों को ट्राई साइकिल, तीन लोगों को व्हीलचेयर, 5 लोगों को स्मार्ट केन, 02 लोगों को ब्रेल कीट, 09 लोगों को कान की मशीन, 04 लोगों को बैसाखी, चार लोगों को एम0आर0 किट तथा 2 लोगों को वाकिंग स्टिक सहित कुल 79 लोगों को सहायक उपकरण उपलब्ध कराया। -सभा में रही इनकी रही उपस्थिति जनसभा में भाजपा काशी प्रांत के अध्यक्ष महेश श्रीवास्तव, जिला अध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा, महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय, प्रदेश भाजपा कोषाध्यक्ष मनीष कपूर, जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा, नगर आयुक्त गौरांग राठी, मुख्य विकास अधिकारी मधुसूदन हुलगी आदि मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/संजय

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in