पूरे देश में शिवभक्तों तक पहुंचेगा काशी विश्वनाथ का प्रसाद, डाक से भेजने की तैयारी
पूरे देश में शिवभक्तों तक पहुंचेगा काशी विश्वनाथ का प्रसाद, डाक से भेजने की तैयारी

पूरे देश में शिवभक्तों तक पहुंचेगा काशी विश्वनाथ का प्रसाद, डाक से भेजने की तैयारी

-लॉकडाउन में की गई व्यवस्था, बाबा का चित्र, रुद्राक्ष की माला भी ले सकते हैंं भक्त -मंदिर के वेबसाइट के माध्यम से लाइव दर्शन की व्यवस्था वाराणसी, 30 जून (हि.स.)। कोरोना संकट काल में श्री काशी विश्वनाथ दरबार में दर्शन पूजन न कर पाने वाले शिवभक्तों के लिए श्री काशी विश्वनाथ मंदिर ट्रस्ट ने खास व्यवस्था किया है। मंदिर प्रशासन ने देश के दूरस्थ स्थानों में रहने वाले शिवभक्तों के लिए घर तक प्रसाद पहुंचाने की व्यवस्था की है। भक्त अपने नजदीकी डाकघर से 251 रुपये का ईएमओ प्रवर अधीक्षक डाकघर वाराणसी को भेजेंगे, तो उन्हें घर बैठे श्री काशी विश्वनाथ का प्रसाद मिल जायेगा। मंगलवार अपराह्न वाराणसी परिक्षेत्र के कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने प्रवर अधीक्षक डाकघर वाराणसी कार्यालय सभागार में इस नई व्यवस्था का विधिवत दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। उन्होंने बताया कि बाबा के आशीर्वाद स्वरुप प्रसाद के रूप में बाबा का चित्र, रुद्राक्ष की माला, बाबा को चढ़ा हुआ बिल्वपत्र, भस्म, मेवा का प्रसाद आदि उपलब्ध कराया जाएगा। जल्दी ही श्री काशी विश्वनाथ दरबार का विशेष डाक टिकट भी जारी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि महामारी के इस विषम संकट की घड़ी में बाबा का प्रसाद शक्ति प्रदान करेगा। उन्होंने बताया कि बाबा को भोग के रूप में चढ़ने वाले विशेष प्रकार के लड्डू की गुणवत्ता आगामी 15-20 दिनों तक टिका रहने की गुणवत्ता चेक करायी जा रही है, इसे भी भविष्य में प्रसाद के रूप में बाबा भक्तों को भेजा जाएगा। उन्होंने बताया कि महादेव के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक श्री काशी विश्वनाथ जी के लाइव दर्शन की व्यवस्था भक्तों के लिए पहले से ही है। मंदिर के वेबसाइट के माध्यम से लाइव दर्शन की व्यवस्था किया गया है। इसमें और परिवर्तन करते हुए अब देश-विदेश में रह रहे बाबा के भक्तों को अपने घरों पर ही रह कर बाबा की विशेष पूजा स्वरूप रुद्राभिषेक की भी व्यवस्था इंटरनेट के माध्यम से ऑनलाइन सुनिश्चित कराया गया है, जिसका विगत दिनों प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी दौरे में शुरू किया था। उन्होंने बताया कि इस विशेष पूजा में बाबा के भक्त अपने घरों पर ही रह कर पूजा में बैठेंगे और इधर श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में ऑनलाइन ब्राम्हण बैठकर जजमान के रुद्राभिषेक विशेष पूजा को संपन्न कराएंगे। इस मौके पर प्रवर अधीक्षक डाकघर प्रणव कुमार ने बताया कि श्री काशी विश्वनाथ का प्रसाद स्पीड पोस्ट के माध्यम से अति शीघ्र भक्तों तक पहुंचाया जायेगा। उन्होंने बताया कि भक्तों के मोबाइल नंबर पर स्पीड पोस्ट का विवरण एसएमएस के माध्यम से मिलेगा। इसके लिए भक्तों को अपना पूरा पता, पिन कोड, मोबाइल नंबर एवं ईमेल आईडी लिखना अनिवार्य होगा। हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/उपेन्द्र/दीपक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in