कारगिल विजय दिवस : शहीदों की शहादत को अर्पित की गई श्रद्धांजलि
कारगिल विजय दिवस : शहीदों की शहादत को अर्पित की गई श्रद्धांजलि

कारगिल विजय दिवस : शहीदों की शहादत को अर्पित की गई श्रद्धांजलि

फतेहपुर, 26 जुलाई (हि.स.)। जिले में रविवार को चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल में कारगिल विजय दिवस के अवसर पर सोशल डिस्टेंसिग का ध्यान रखते हुए स्कूल के बच्चों ने कारगिल के अमर शहीदों को मोमबत्ती जलाकर उन्हें श्रद्धांजलि दिया। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने कविता व कहानी के माध्यम से राष्ट्र प्रेम का संदेश भी दिया। इस अवसर पर छात्रों ने कहा कि कारगिल विजय के अमर शहीदों की कुर्बानियों को बेकार नहीं जाने देंगे। देश की आन-बान-शान की रक्षा के लिए अपने प्राण कुर्बान करने का संकल्प भी छात्रों ने लिया और देश के लिए अपना उत्कृष्ट योगदान देने की प्रतिज्ञा की। विद्यालय प्रबंधक सुनील श्रीवास्तव, संजय श्रीवास्तव, डायरेक्टर प्राची श्रीवास्तव, प्रधानाचार्या वंदना सिंह, वरिष्ठ शिक्षकों ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर अनिकेत भदौरिया, महक, अभय, हिमांशी, खुशी दीक्षित, आकांक्षा, श्वेता सिंह, श्रद्धा पांडेय आदि छात्रों ने भाग लिया। हिन्दुस्थान समाचार/देवेन्द्र/विद्या कान्त-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in