कारगिल विजय दिवस  : वीरेंद्र सिंह 21 साल की उम्र में हुए थे शहीद, बदहाल है गांव की सड़क
कारगिल विजय दिवस : वीरेंद्र सिंह 21 साल की उम्र में हुए थे शहीद, बदहाल है गांव की सड़क

कारगिल विजय दिवस : वीरेंद्र सिंह 21 साल की उम्र में हुए थे शहीद, बदहाल है गांव की सड़क

अमेठी, 26 जुलाई (हि.स.)। कारगिल के शहीदों की आज 21वीं पुण्यतिथि है। आज से ठीक 21 साल पहले मुसाफिरखाना के दादरा के मूल निवासी शहीद वीरेंद्र सिंह ने 21 साल की उम्र में शहादत को गले लगाया था। जिनकी शहादत पर बूढ़ी मां और भाई को फ़ख्र है। लेकिन वीवीआईपी जिले में स्थित शहीद के गांव का आलम ये उनके गांव का वो मुख्य रास्ता जो उनके घर को जाता है वो ध्वस्त है। सवाल खड़ा होता है क्या यही शहीद को श्रद्धांजलि है? नौकरी के बाद एक बार आए घर दूसरी बार आया पार्थिव शव शहीद वीरेंद्र सिंह ट्रेनिंग के बाद एक बार घर आए थे। वर्ष 1998 में वीरेंद्र सिंह सेना में भर्ती हुए थे। इसके बाद वो एक बार घर आए। वापस गए नौकरी के कुल दो साल के अंदर ही वो 7 अक्टूबर 2000 में कारगिल में देश की सेवा करते हुए वीरगति को प्राप्त हुए। तब से आज तक दो दशक का समय बीत गया है। पिता रविकरण सिंह पर बुढ़ापा आ गया है। मां भी बुढ़ापे में जी रही है। शहीद का एक भाई रणबीर सिंह जो इन दोनों का सहारा बना है। शहादत के 21 साल बाद सभी को बेटे की शहादत पर फख्र है। शहीद के गांव की सड़क ध्वस्त, भाई ने की बनवाने की मांग भाई रणबीर सिंह ने बताया कि कारगिल का युद्ध हो रहा था। भाई ड्यूटी पर तैनात था जहां संचार माध्यम ज्यादा मुहैया नहीं थे। इसलिए उस समय थोड़ी बहुत सूचनाएं प्राप्त हो रही थीं और हम सभी की नजरें अपने भाई को ही हर खबर में ढूंढ रही थीं। चाहते थे कि युद्ध फतेह करके मेरा भाई वापस घर आए पर देश के लिए वह लड़ते हुए शहीद हो गया। उसकी शहादत से हम अपने आप को बहुत गौरवान्वित महसूस करते हैं। गांव में शहीद भाई के नाम से तत्कालीन सांसद द्वारा गेट बनवाया गया है। जो गिर रहा है। सुविधाओं को देने की बात भी की गई थी लेकिन कोई बड़ी सुविधाएं नहीं मिल पाई। इसके साथ हमारे गांव की सड़क काफी समय से खराब है। जिस पर प्रशासन से चाहते हैं कि कम से कम हमारे गांव में आवागमन का मार्ग दुरुस्त कराया जाए और हमारे गांव पर ध्यान दिया जाए। हिन्दुस्थान समाचार/असगर/दीपक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in