कानपुर : कोरोना महामारी में जरूरतमंदों के लिए मानव सेवा करता रहेगा सिख समाज

kanpur-sikh-society-will-continue-to-do-human-service-for-the-needy-in-the-corona-epidemic
kanpur-sikh-society-will-continue-to-do-human-service-for-the-needy-in-the-corona-epidemic

कानपुर, 30 अप्रैल (हि.स.)। सिख कल्याण समिति के तत्वाधान में अध्यक्ष हरप्रीत सिंह बब्बर की अध्यक्षता में ऑक्सीजन सिलेंडर लेने के लिए लाइन में लगे लोगों को शीतल जल और पेठा वितरित किया गया। यह जानकारी देते हुए अध्यक्ष हरप्रीत सिंह बब्बर ने बताया कि सिख कल्याण समिति के पदाधिकारियों द्वारा अपनों की सांसों को सुरक्षित रखने के लिए भीषण गर्मी में घंटों आक्सीजन सिलेंडर की मारामारी के चलते फजलगंंज आक्सीजन प्लांट के बाहर लाइन में लगे लोगों को शीतल जल और पेठा वितरित किया गया। समिति के अध्यक्ष ने बताया कि एक और जहां कोरोना महामारी के चलते दवाई, आक्सीजन, वेंटिलेटर आदि की भारी कमी से लगातार लोगों की दर्दनाक मृत्यु हो रही है। यह कहीं न कहीं कुव्यवस्था का दर्शाता है। वहीं इसके शिकार सबसे ज्यादा आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोग हो रहे हैं। बताया कि, इसको ध्यान में रखते हमारे सभी साथी खुद को सुरक्षित रखते हुए अपनी सामर्थ्य के अनुसार मानवता की सेवा में लगातार हर संभव मदद करने का प्रयास कर रहे हैं, चाहे वो दवा हो, आक्सीजन सिलेंडर, या किसी प्रकार की अन्य कोई मदद, हम सब हर संभव मदद पहुंचाने का पुरजोर प्रयास कर रहे हैं और ये लगातार जारी रहेगा। इस मौके पर हरप्रीत सिंह बब्बर, हरमीत सिंह गुलाटी, सुखबीर सिंह, गुनदीप सिंह, देवेन्द्र सिंह आदि लोग मौजूद रहें। हिन्दुस्थान समाचार/महमूद

Related Stories

No stories found.