kanpur-hundred-percent-of-railway-employees-engaged-in-vaccination
kanpur-hundred-percent-of-railway-employees-engaged-in-vaccination

कानपुर : रेलवे कर्मचारियों के सौ फीसद टीकाकरण कराने में जुटा

कानपुर, 27 मई (हि.स.)। कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए रेलवे जहां यात्रियों के लिए सभी सम्भव उपायों को अपना रहा है तो वहीं विभागीय कर्मचारियों के संक्रमित व सुरक्षित जीवन के लिए हर प्रयास कर रहा है। इसी क्रम में विभाग अब कर्मचारियों के स्वास्थ को लेकर कोरोना वैक्सीन टीकाकरण व जांच शिविर का आयोजन लगातार कर रहा है। यह जानकारी गुरुवार को उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज जनसम्पर्क अधिकारी अमित सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी के दौर में उत्तर मध्य रेलवे, प्रयागराज मण्डल रेलकर्मी संपूर्ण राष्ट्र में माल और यात्रियों के निर्बाध परिवहन को सुनिश्चित करने के लिए अथक प्रयास कर रहे हैं। आवश्यक परिवहन सेवाओं को बनाए रखने के अलावा, प्रयागराज मण्डल ने कोविड-19 महामारी से प्रभावी तरीके से लड़ने के लिए अपने कर्मचारियों को बेहतर से बेहतर चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध कराने के साथ-साथ 100 फीसद वैक्सिनेशन कराने के लिये निरंतर प्रयासरत है। बताया कि कोविड नियंत्रण के लिये अधिक से अधिक जांच की जा रही है। जो 11 मई से सीएमएस रेलवे हॉस्पिटल कानपुर डा. रबिंद्र प्रसाद के मार्गदर्शन में प्रदेश आरआरटी 17 कैंट टीम के डा. सर्वश भारती व डा.पंकजा पाण्डेय के नेतृत्व में चलाया जा रहा है। इसमें कोरोना महामारी को नियंत्रित करने के लिए रेल कर्मचारियों के कार्य स्थल पर ही कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग व सैंपल एकत्र करने का कार्य भी किया जा रहा है। इसके तहत आज रेल कर्मचारी भारत भूषण व सन्तोष के विशेष सहयोग से रेलवे हॉस्पिटल, इंजीनियरिंग, टीआरडी, जीएमसी लॉबी, एरिया कंट्रोल, सिक लाइन आदि विभागों से लगभग 75 सैंपल एकत्र किए गए हैं। बताया कि आगे भी जांच का यह कार्य जारी रखा जाएगा। उन्होंने बताया कि साथ ही रेलवे हॉस्पिटल कानपुर में 18 साल से अधिक तथा 45 वर्ष ज्यादा उम्र वाले रेलवे तथा नॉन रेलवे व्यक्तियों के वैक्सीनेशन का कार्य जारी हैं। जिसमें प्रतिदिन लगभग 200 से 250 नागरिकों को टीकाकरण का लाभ दिया जा रहा है। हिन्दुस्थान समाचार/हिमांशु

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in