Kanpur: DSO team raids house gas refilling
Kanpur: DSO team raids house gas refilling

कानपुर : डीएसओ की टीम ने मकान में चल रही गैस रिफलिंग का छापा मारकर किया भंडाफोड़

- 47 घरेलू व कामर्शिलय गैस सिलेंडर के साथ रिफलिंग करने वाले उपकरण बरामद - बरामद गैस सिलेंडर एक गैस एजेंसी के होने की पुष्टि हुई, जांच कर कार्यवाही शुरु कानपुर, 05 जनवरी (हि.स.)। कानपुर जनपद में शासन के नियमों को ताक पर रख घनी आबादी में लोगों की जान से खिलवाड़ करने वाली एक अवैध गैस एजेंसी चलाए जाने का खुलासा हुआ है। ग्वालटोली क्षेत्र में डीएसओ की टीम ने पुलिस के साथ छापेमारी कर अवैध रुप से मकान में चलाए जा रही गैस रिफलिंग का भंडाफोड़ किया है। मौके से अधिकारियों ने कमरे का ताला तुड़वाकर घरेलू, कामर्शियल सहित छोटे सिलेंडर मिलाकर 50 के करीब सिलेंडरों का जखीरा बरामद किया है। मामले में आरोपी के खिलाफ विधिक कार्यवाही की जा रही है। ग्वालटोली थानाक्षेत्र स्थित एक स्कूल के पीछे गेट नम्बर तीन के पास रहने वाले प्रदीप तिवारी के मकान में काफी समय से अवैध रुप से घरेलू गैस सिलेंडरों के जरिए गैस रिफलिंग का गोरखधंधा चल रहा था। यहां से कई गैस कम्पनियों के रिफलिंग वाले सिलेंडरों की सप्लाई कर उपभोक्ताओं के साथ भी लगातार धोखाधड़ी की जा रही थी। अवैध रुप से मानकों को दरकिनार कर चलाई जा रही गैस कम्पनी की शिकायत मिलने पर जिला पूर्ति विभाग की पांच सदस्यीय टीम ने मंगलवार को पुलिस बल के साथ प्रदीप तिवारी के मकान में छापेमारी की। कार्यवाही के दौरान इलाके में हड़कम्प मच गया। मौके से महिलाएं अवैध रुप से रिफलिंग कर रही थी। पुलिस व डीएसओ की टीम को देख मौके से महिलाएं व गृहस्वामी भाग खड़े हुए। पुलिस ने मकान के बरामदें से 20 से अधिक घरेलू व कामर्शियल सिलेंडर बरामद हुए। एसीएम ने ताला तुड़वाकर कमरे से बरामद किए दर्जनों गैस सिलेंडर इसके बाद शक के आधार पर टीम ने एसीएम पंचम वरुण पांडेय को बुलाया गया। एसीएम की निगरानी में मकान के कमरे का ताला तोड़ा गया तो अफसर दंग रहे गए। कमरे में तीन दर्जन के करीब घरेलू, कामर्शियल व तीन पांच किलो वाले सिलेंडर बरामद हुए। इतने बड़े पैमाने पर गैस रिफलिंग का गोरखधंधा चलाए जाने की जानकारी जिलाधिकारी को दी गई। यहां से बरामद 47 गैस सिलेंडरों को जब्त कर लिया गया। अधिकारियों ने इस सम्बंध में बड़ी कार्यवाही किए जाने को लेकर कानूनी दस्तावेजों की लिखापढ़ी मौके पर ही पूरी की। टीम को रिफलिंग किए जाने के उपकरण मिले हैं। मुकदमा दर्ज कर कठोर कार्यवाही होगी इस पूरी कार्यवाही को लेकर डीएसओ अखिलेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि एक मकान में छापेमारी कर अवैध रुप से बड़े पैमाने पर चल रहे रिफलिंग का भंडाफोड़ हुआ है। इस सम्बंध में बरामद गैस सिलेंडरों व उपकरणों को जब्त करते हुए कठोर कार्यवाही व मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। इसमें यह भी देखा जाएगा कि किस तरह से गैस सिलेंडर पहुंचे हैं। अगर किसी कम्पनी की संलिप्तता पाई जाती है तो उसके खिलाफ भी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। पुष्पा गैस एजेंसी के बरामद हुए सिलेंडर कार्यवाही के दौरान मकान से बरामद गैस सिलेंडर शहर की पुष्पा गैस एजेंसी के निकले। डीएसओ की टीम ने सभी सिलेंडरों पर अंकित कोडिंग की जांच में भी इसकी पुष्टि हुई। जिसके बाद अफसरों ने क्षेत्रीय लोगों से भी इस सम्बंध में जानकारी जुटाई तो पता चला कि मंगलवार की सुबह ही एक लोडर गाड़ी से भरे हुए गैस सिलेंडरों की सप्लाई प्रदीप तिवारी के मकान में आई थी। यह भी पता चला की लम्बे समय से पुष्पा गैस एजेंसी के प्रबंधन व प्रदीप के बीच सांठगांठ कर गैस रिफलिंग का खेल चलाया जा रहा है और उपभोक्ताओं को भी कम गैस व पानी भरे सिलेंडरों की होम डिलीवरी देकर धोखाधड़ी की जा रही है। अगर आग लगती तो आबादी क्षेत्र में हो सकता था बड़ा हादसा प्रदीप तिवारी के मकान में चल रही अवैध गैस रिफलिंग के खेल में क्षेत्रीय लोगों की सुरक्षा को भी ताक पर रखा गया था। इस बात का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि अगर दुर्भाग्यवश आग लग जाती तो इतनी बड़ी संख्या में रखे सिलेंडरों के धमाके से पूरा इलाका दहल जाता। आबादी क्षेत्र होने के चलते यहां बड़ा हादसा हो सकता था। फिलहाल इस कार्यवाही के बाद भी कुछ लोग अभी भी इलाके में कई जगहों पर गैस रिफलिंग का अवैध खेल चलने की बात कह रहे हैं। हिन्दुस्थान समाचार/महमूद/मोहित-hindusthansamachar.in

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in