kanpur-corona-breaks-the-pace-of-car-sales-waiting-for-customers
kanpur-corona-breaks-the-pace-of-car-sales-waiting-for-customers

कानपुर : कोरोना ने कारों की बिक्री की रफ्तार में लगाया ब्रेक, ग्राहकों का इंतजार

कानपुर, 05 मई (हि.स.)। कोरोना संक्रमण लगातार भयावह रूप में उभर रहा है। उत्तर प्रदेश सरकार व स्वास्थ्य विभाग कोरोना महामारी से निपटने के लिए तरह-तरह के प्रयोग भी कर रहा है। कोरोना मरीजों की संख्या में हो रहे इजाफा को देखते हुए आंशिक कर्फ्यू 10 मई तक बढ़ा दिया गया है। वहीं, इस कोरोना महामारी के बीच कार बाजार में भी भारी गिरावट दर्ज की जा रही है। कार के शौकीनों ने अपनी पसंद के कार की डिलवरी को भी आगे बढ़ा दिया है। रूमा स्थित सनी टोयोटा शोरूम के जनरल मैनेजर (सेल्स) शैलेश ने बताया कि कोरोना का कार बाजार में असर देखने को मिल रहा है। मई माह की शुरुआत होने से पहले ही लॉकडाउन कर दिया गया, अब शोरूम बंद है। न तो ग्राहक आ पा रहा है, न ही हम किसी को टेस्ट ड्राइव व डिलवरी दे पा रहे हैं। बस उन्हीं लोगों को डिलवरी सुविधा दी जा रही है, जिनके घरों में विवाह कार्यक्रम है। फिलहाल टोयोटा कम्पनी ने अपने ग्राहकों व टीम वर्करों के स्वास्थ्य का ध्यान में रखते हुए कारों के सर्विस विभाग को बंद कर दिया है। जिससे कोई व्यक्ति संक्रमित न हो पाए। अफीम कोठी स्थित तिरुपति हुंडई शोरूम के जनरल मैनेजर शैलेन्द्र तिवारी का कहना है कि पिछले वर्ष की अपेक्षा कार बाजार में रौनक नहीं रह गई है। कोरोना आने के बाद लोगों में कार खरीदने के शौक को भी फीका कर दिया है। इसका मुख्य कारण ये है कि लोगों के पास अब आय का साधन सिमट कर रह गया है। कार के शौकीन लोग नई कार खरीदने की अपेक्षा कम किलोमीटर चली पुरानी कार खरीद कर शौक को पूरा कर रहे हैं। वहीं, शादियों में दी जाने वाले कारें भी न के बराबर ही डिलवरी दी जा रही है। अप्रैल माह के महीने में शुरू हुए रमजान माह से कयास लगाया जा रहा था कि इस बार महीने में 50 कारों से ऊपर बिक्री होगी। लेकिन कोरोना के बढ़ते संक्रमण से ये कयास विफल हो गये। हिन्दुस्थान समाचार/हिमांशु/विद्या कान्त

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in