jda-bulldozer-on-illegal-colonies-in-duhai-and-muradnagar
jda-bulldozer-on-illegal-colonies-in-duhai-and-muradnagar

दुहाई व मुरादनगर में अवैध कालोनियों पर चला जेडीए का बुलडोजर

गाजियाबाद, 07 अप्रैल (हि.स.)। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) के प्रवर्तन दल ने बुधवार को नॉर्दन पेरिफेरल एक्सप्रेस वे के पास दुहाई व मुरादनगर में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान जीडीए के प्रवर्तन दल ने कई कॉलोनियों को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया। ये कालोनियां अवैध रूप से विकसित की जा रही थीं। ओएसडी संजय कुमार ने बताया कि आज नॉर्दन पेरिफेरल एक्सप्रेस वे के पास पिंटू त्यागी व वेदराम द्वारा साढ़े सात बीघा जमीन में अवैध निर्माण को तोड़ दिया गया। इसी तरह मिल्क गांव में अवैध रूप से विकसित की जा रही कॉलोनी ध्वस्त कर दी गई। यह कॉलोनी टीनू त्यागी द्वारा साढ़े चार बीघा जमीन पर विकसित की जा रही थी। यहीं पर इंद्रप्रस्थ सिटी के नाम से विकसित किए जा रहे 30 प्लाटों की बाउंड्री वाल, खंभे आदि ध्वस्त कर दिए गए। श्री संजय ने बताया कि हेमलता, नरेंद्र, योगेश शर्मा, दिनेश शर्मा द्वारा विकसित किये जा रहे 30 प्लाट व मुरादनगर में अरुण चौधरी द्वारा साढ़े 17 बीघा जमीन पर भूमि विकसित की जा रही थी। हिन्दुस्थान समाचार/फरमान

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in