राजनैतिक विद्वेष के चलते सपा नेता जावेद व परिजनों को फंसाया जा रहा : मो. आज़म खान
राजनैतिक विद्वेष के चलते सपा नेता जावेद व परिजनों को फंसाया जा रहा : मो. आज़म खान

राजनैतिक विद्वेष के चलते सपा नेता जावेद व परिजनों को फंसाया जा रहा : मो. आज़म खान

जौनपुर, 12 जून (हि.स.)। समाजवादी अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं प्रदेश मीडिया प्रभारी मोहम्मद आजम खान ने शुक्रवार को पत्रकारों को दिए एक बयान में योगी सरकार पर आरोप मढ़ते हुए कहा कि राजनैतिक विद्वेष के चलते सपा नेता जावेद तथा उनके परिजनों को फंसाया जा रहा है। गौरतलब है कि जनपद के सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के भदेठी गांव में मंगलवार की रात हुई आगजनी कांड में दोषियों के विरुद्ध मुख्यमंत्री ने गैंगस्टर व रासुका लगाने का आदेश दिया है। सपा प्रवक्ता ने कहा कि पीड़ितों के साथ न्याय जरूरी है, लेकिन जौनपुर की पुलिस एक पक्षीय कार्रवाई कर रही है। जिससे योगी सरकार की नीति और नियति पर सवालिया निशान खड़ा हो रहा है। उन्होंने कहा कि भदेठी गांव में मंगलवार की रात हुई आगजनी की घटना बेहद शर्मनाक और निंदनीय थी। इस भयावह घटना के दोषियों को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए, जिससे समाज के अराजक तत्वों के लिए एक नजीर पेश हो सके, लेकिन राजनैतिक विद्वेष के चलते समाजवादी पार्टी के युवा नेता जावेद सिद्दीकी व उनके परिजनों को फंसाया जा रहा है। कहा कि पुलिस ने बगैर जांच पड़ताल के बेगुनाह सपा के युवा नेता जावेद सिद्दीकी एवं उनके परिजनों को गैंगस्टर एक्ट एवं रासुका जैसे संगीन कानून में पाबंद करना सरासर गलत है। जबकि पीड़ित दलित बस्ती के लोगों का कहना है कि जावेद सिद्दीकी के परिवार का घटना में कोई हाथ नहीं है लेकिन पुलिस प्रशासन व सत्ता पक्ष के लोगों के साजिश के चलते उन्हें फंसाया गया है। मामले को बेवजह सम्प्रदायिक तूल दिया गया। उन्होंने कहा कि पीड़ित पक्ष के लोगों ने भी कहा कि जावेद सिद्दीकी के परिवार की कोई शिकायत नहीं की गई है। उन्होंने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर आग्रह किया है कि इस अप्रिय घटना की उच्चस्तरीय जांच करा कर दोषियों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए जिससे बेगुनाहों के साथ इंसाफ हो सके। हिन्दुस्थान समाचार/विश्व प्रकाश/राजेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in