javed-habib-will-give-free-oil-to-ambulances-leaving-patients-suffering-from-corona
javed-habib-will-give-free-oil-to-ambulances-leaving-patients-suffering-from-corona

कोरोना पीड़ित मरीजों को छोड़ने वाली एंबुलेंसों को जावेद हबीब देंगे निशुल्क तेल

- कोरोना फाइटर्स हमीरपुर ग्रुप से बड़ा जज्बा, एंबुलेंसो को देंगे निशुल्क तेल हमीरपुर, 23 मई (हि.स.)। अरहान मिनरल्स के संस्थापक व ए. जे. कंस्ट्रक्शन के संस्थापक जावेद हबीब ने जिले भर के सरकारी अस्पताल से रेफर हुए कोविड मरीजों को छोड़ने वाली सरकारी व गैर सरकारी एम्बुलेंसों को कानपुर रोड आनूपुर मोड़ में बने अपने पेट्रोल पंप से निशुल्क तेल देने का ऐलान किया है। उनके इस ऐलान से जगह-जगह पर लोगों की तारीफ का पुलिंदा देखने को मिल रहा है। हमीरपुर मुख्यालय निवासी अरहान मिनरल्स के संस्थापक व ए. जे. कंस्ट्रक्शन के संस्थापक जावेद हबीब का कानपुर रोड आनूपुर मोड़ पर इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप बना है। इसके अलावा इनके अन्य कई बड़े कारोबार हैं। इस महामारी के समय जावेद हबीब ने कोविड फाइटर्स हमीरपुर ग्रुप के माध्यम से पीड़ित लोगों की लगातार मदद मुहैया करा रहे हैं। एक बड़ा ऐलान किया कि हमीरपुर जिले के सरकारी अस्पतालों से रेफर हुए कोविड मरीजों को ले जाने वाली सरकारी व गैर सरकारी एंबुलेंसों को कानपुर रोड आनूपपुर मोड पर बने अपने इंडियन ऑयल पैट्रोल पंप से निशुल्क तेल दिया जाएगा। जावेद हबीब ने बताया कि ऐसी सभी एंबुलेंसों में तेल निशुल्क भरा जाएगा जो कोरोना पीड़ित मरीजों को हमीरपुर जिले से रेफर होकर कानपुर या लखनऊ को ले जाएगी। इसके लिए इन एंबुलेंस चालकों को जावेद हबीव के कानपुर रोड आनूपपुर मोड़ पर बने राजेश्वरी पेट्रोल पंप पर गाड़ी का नंबर दर्ज कराना होगा। उन्होंने बताया कि जब तक कोरोना संक्रमण चलेगा, तब तक उनकी यह सेवा भी बदस्तूर चलती रहेगी। उन्होंने कोरोना महामारी मे लगे सभी स्वास्थ्य कर्मियों और फ्रंटलाइन वर्करों को भी आभार जताया। जो ऐसे वक्त में अपनी जान हथेली पर रखकर मरीजों की सेवा में लगे हैं। जावेद हबीब कि इस नेक और दरियादिली की जमकर तारीफ जिले के सभी लोग करते नजर आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के चलते मेरे द्वारा जितनी मदद होगी मैं निरंतर करूंगा। हिन्दुस्थान समाचार/ पंकज

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in