jaunpur-six-killed-five-injured-in-road-accident
jaunpur-six-killed-five-injured-in-road-accident

जौनपुर : सड़क हादसे में छह की मौत, पांच घायल

जौनपुर, 09 फरवरी (हि.स.)। जलालपुर थाना क्षेत्र के वाराणसी-जौनपुर सीमा त्रिलोचन में वाराणसी-जौनपुर राजमार्ग पर मंगलवार सुबह तकरीबन चार बजे दाह संस्कार से लौटते वक्त एक ट्रक और पिकअप की टक्कर हो गयी। हादसे में छह लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच लोग घायल बताये जा रहे हैं। पुलिस के मुताबिक, सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव के रहने वाले 12 लोग एक पिकअप में सवार होकर शव का दाह संस्कार करने सोमवार रात वाराणसी गए थे। जहां से लौटते समय मंगलवार सुबह करीब चार बजे त्रिलोचन में जौनपुर की तरफ से जा रहे तेज रफ्तार ट्रक से पिकअप की टक्कर हो गई। हादसे में पांच लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि एक ने जिला अस्पताल लाते समय दम तोड़ दिया। वहीं, पांच लोग गंभीर रूप से घायल है, जिनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। पुलिस मृतकों की पहचान में जुटी है। हिन्दुस्थान समाचार/दीपक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.