जौनपुर : सड़क हादसे में छह की मौके पर मौत, आठ घायल
जौनपुर/वाराणसी, 09 फरवरी (हि.स.)। जौनपुर जनपद के जलालपुर थाना क्षेत्र के त्रिलोचन महादेव के समीप मंगलवार की अलसुबह भीषण सड़क हादसे में 06 लोगों की मौत गई। वहीं 08 लोग घायल हो गए हैं। सूचना पाकर जिलाधिकारी मनीष वर्मा और एसपी राजकरण नैयर जौनपुर सदर अस्पताल में पहुंच गए। हादसे में मृतकों के परिजनों के रूदन और चित्कार से अस्पताल का माहौल भी गमगीन रहा। घटना की जानकारी लेने के बाद दोनों अधिकारियों ने घायलों का हाल जाना और बेहतर इलाज के लिए चिकित्सकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। घटना की जानकारी मृतकों व घायलों के परिजनों को लगी तो वे भी रोते—बिलखते अस्पताल पहुंचे। जौनपुर जिले के जलालपुर गांव निवासी वृद्ध महिला धनदेई (112) का रविवार को निधन हो गया। खजुरा गांव निवासी वृद्धा के दामाद लक्ष्मी शंकर यादव ससुराल पहुंचे। उन्होंने ससुराल पक्ष के 18 लोगों को साथ लिया और चार पहिया वाहन से वाराणसी मणिकर्णिका घाट पर सास का पार्थिव शरीर लेकर अन्तिम संस्कार के लिए पहुंचे। अन्तिम संस्कार के बाद सभी तड़के 3.30 पर घर के लिए रवाना हो गए। वाहन त्रिलोचन महादेव के समीप पहुंचा ही था कि काल बने तेज रफ्तार ट्रक ने वाहन में टक्कर मार दी। हादसे में वाहन में सवार अमर बहादुर (60), राम श्रृंगार यादव (38), मुन्नीलाल (38), इन्द्रजीत यादव (48), कमला यादव (60), राजकुमार (65) मौके पर ही मौत हो गई। वहीं 08 लोग घायल हो गए हैं। हादसे में मृत सभी वृद्धा के पट्टीदार हैं। हादसे के बाद पूरे गांव में कोहराम मचा हुआ है। हिन्दुस्थान समाचार/विश्वप्रकाश/श्रीधर-hindusthansamachar.in